Important Posts

बिग न्यूज़ : कल होगा याची राहत और नेताओं का भाग्य का फैसला,टेट की वेलडीटी पर भी कुछ राहत की उम्मीद की किरण

बिग न्यूज़ ™:  कल होगा याची राहत और नेताओं का भाग्य का फैसला,टेट की वेलडीटी पर भी कुछ राहत की उम्मीद की किरण।।।।।। कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है कल कोई आकस्मिक दुर्घटना न करवाई जाए तो कल सुनवाई सुनिश्चित है
और कल तो सुनवाई होनी भी है क्यों की अभी एडहॉक पर नियुक्ति पाये भाई की मौलिक नियुक्ति भी नहीं हुए है तो कल सुनवाई होगी।सभी नेताओं से अपील है कि कल एक होकर सबसे पहले याची राहत फौरी तौर पर लेने का प्रयाश करे उसके बाद टेट की बेलडीटी ।जहा तक अब यह प्रश्न है कि टेट की वैधता सिर्फ इस 72825 भर्ती पर ही बढ़ेगा की आगे सभी भर्ती पर या 2 साल और आगे बढ़ने पर यह तो वकील साहब की पैसे वाली जिरह पर और कोर्ट के मूड पर डिपेंड करेगा ,सो नेता जी लोग सब कुछ झोंक कर याची राहत सबसे पहले दिलाये और सरकार को हिला दे।धन्यवाद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news