Important Posts

Advertisement

29,334 सहायक अध्यापकों के खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान व गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती में खाली रह गए पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
परिषद ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से सातवीं काउंसिलिंग के बाद खाली पदों का ब्योरा मांगा है। बुधवार को शासन में भर्ती पूरी करने के संबंध में बैठक होनी है।
दरअसल 29,334 शिक्षक भर्ती 11 जुलाई 2013 को शुरू हुई थी। सातवें राउंड की काउंसिलिंग के बावजूद बड़ी संख्या में पद खाली रह गए। इस पर मनोज कुमार सिंह और 68 अन्य अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट मे याचिका की थी। हाईकोर्ट ने 25 नवंबर को दो महीने में खाली पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति के निर्देश दिए थे।
परिषद के पास नहीं खाली पदों का ब्योरा
इलाहाबाद। विज्ञान व गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती में खाली पदों का ब्योरा बेसिक शिक्षा परिषद के पास नहीं है। परिषद के संयुक्त सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने सोमवार को सभी बीएसए को शाम तक ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। हालांकि मंगलवार शाम तक एक दर्जन से अधिक जिलों ने सूचना नहीं भेजी थी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news