Important Posts

दो शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस

 जागरण संवाददाता, हरदोई : परिषदीय विद्यालय के एक शिक्षक व शिक्षिका पर अभिलेखों में हेरफेर कर नौकरी पाने की जांच में गड़बड़ी सामने आई है। बीएसए ने दोनों को सेवा समाप्ति की नोटिस देते हुए चार जनवरी को मूल अभिलेखों के साथ तलब किया है।
बीएसए मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने बताया सुरसा ब्लाक के प्राथमिक स्कूल जनेहरा की शिक्षिका कनकलता पर बिलग्राम के आलापुर निवासी भगवानदीन ने शिक्षामित्र के आवेदन में अपने अंक पत्र में हेरफेर कर नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया था। जिसकी जांच कराई गई। शिक्षिका को अपनी बात रखने का मौका देते हुए स्पष्टीकरण जारी किया गया है। दूसरा मामला संडीला के जूनियर हाईस्कूल कुदौरी का है। शिक्षक उमेश कुमार पर कासिमपुर के गौसगंज निवासी केशव ¨सह ने बीएड की अवैध रूप से डिग्री लेने का आरोप लगाया। कहा कि उन्होंने शिक्षा विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की। यह मामला उच्च न्यायालय तक पहुंचा जिसमें जांच के आदेश दिए गए थे। बीएसए ने बताया कि शिक्षक उमेश कुमार से भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है। दोनों शिक्षकों को सेवा समाप्ति की चेतावनी भी दी गई है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news