टेट मोर्चा के समस्त लूटेरे टीमों के पास 1 से 5 करोड़

22 को सुप्रीमकोर्ट में टेट मोर्चा चूहे बिल्ली लेकर जायेगा
टेट मोर्चा के समस्त लूटेरे टीमों के पास 1 से 5 करोड़ हैं, फिरभी पुरे प्रदेश में लूट का खेल जारी है।
22 फरवरी को, एक तरफ जहाँ विरोधी टीमें किसी भी तरह जीत प्राप्त करने की सोच के साथ बड़े वकीलों की फ़ौज उतार रही है। वहीँ टेट मोर्चा का कोई भी टीम टॉप 10 वकील न ले जाकर पैरों पर कुल्हाड़ी मारने की गलती कर रहा है।
अचयनितों की एक टीम ने तो टॉप 10 वकीलों के सामने अपने क्षेत्र के कुछ #_लल्लू_वकीलों को ले जाने का निर्णय लिया है, जो स्वयं भी टेट पास याची ही हैं और टेट मार्क्स कम होने की वजह से अब तक चयन से वंचित हैं...इतना ही नही याची व्यापार में ये खुद भी शामिल रहे हैं।

इन परिस्थितियों में अचयनितों और चयनितों का ऊपर वाला ही मालिक है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines