खबर सुप्रीम कोर्ट से: 172000 शिक्षा मित्रों,72825 टेट मेरिट भर्ती व लगभग 99000 एकेडमिक भर्ती से सम्बन्धित सभी केसों की सुनवाई 22 फरवरी 2017 को कोर्ट नंबर 2 में आइटम नंबर 7

साथियों जैसा कि आप लोगों को अवगत है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट में 172000 शिक्षा मित्रों,72825 टेट मेरिट भर्ती व लगभग 99000 एकेडमिक भर्ती से सम्बन्धित सभी केसों की सुनवाई 22 फरवरी 2017 को कोर्ट नंबर 2
में आइटम नंबर 7 पर तीन जजों माननीय जस्टिस दीपक मिश्रा जी, माननीय जस्टिस ए. एम. खानविल्कर जी, माननीय जस्टिस मोहन एम. शांतानागौदर जी की बेंच में होनी है। जिसके लिए आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की पूरी टीम प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही जी के नेतृत्व में कई दिन से दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट की मजबूत पैरवी हेतु तैयारी में जुटी हुई है और  ब्रीफिंग का कार्य पूर्ण कर लिया है।शाही जी के साथ विश्वनाथ कुशवाहा,अवनीश सिंह,सौरभ चौधरी, रीना सिंह, सैयद जावेद मियाँ सहित कई पदाधिकारी सुप्रीम कोर्ट में मजबूत पैरवी हेतु यथासंभव जुटे हुए हैं।आज सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई में आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अभिषेक मनु सिंघवी जी,
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व कानून मंत्री श्री सलमान खुर्शीद जी,
सर्विस मैटर के वरिष्ठ अधिवक्ता पी एन मिश्रा जी,
सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरीश शाल्वे जी के भारत में सभी केस देखने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता श्री के एल जनजानी जी,
अधिवक्ता श्री सोवन मिश्रा जी,
अधिवक्ता श्री पंकज कुमार जी सहित  कई जूनियर अधिवक्ता भी मौजूद रहेंगे।
       इसी के साथ आप सबको यह भी अवगत कराना है की अब तक सभी वकीलों की ब्रीफिंग पूरी करा दी गई है, और ब्रीफिंग के आधार पर तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं के  पूर्वानुमान के आधार पर स्पष्ट है कि आज फाइनल बहस नहीं होगी और आगे डेट लगने की पूरी संभावना बन रही है किन्तु अपने अपने इष्ट से दुआ करे कि सब शि.मि.के हित मे  सकारात्मक ही हो ! आप सब के हितों को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ताओं को कोर्ट में उतारा जाएगा।
आप सभी लोग विश्वास रखें आदर्श टीम शाही जी के नेतृत्व में विरोधियों को नाको चने चबाने पर मजबूर कर देगे और जीत  सुनिश्चित कराई जायेगी !


🙏🏻 ईश्वर से जीत की प्रार्थना के साथ🙏🏻
आज बुधवार का दिन सभी साथियो के लिये शुभ हो

     जय शिक्षामित्र

  रंजना सिंह चौधरी                                                ंंंजिला महिला प्रभारी
       औरैया
आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन,उत्तर प्रदेश।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines