Rahul शेष विशेष कि कलम से सुप्रीमकोर्ट में शिक्षामित्रों पर हुयी बहस का विस्तृत सार

Rahul शेष विशेष कि कलम से,आज सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्र,72825 और एकेडमिक क़ि सुनवाई शुरू हुई किन्तु तीन जजों कि बेंच में एक जज से केस को सुनने से इंकार कर दिया जिसकारण केस सुना नहीं गया।
माननीय जज दीपक मिश्रा केस को सुनना चाह रहे थे किंतु दूसरे जज के कारण नहीं सुन सके क्योकि जब तक
पूरी बेंच नहीं केस सुनती तब तक कोई आदेश नहीं जारी किया जा सकता।केस को cj के पास भेज दिया है माननीय जज दीपक मिश्रा है स्पेशल बेंच के लिए जिससे केस को सुन के आदेश जारी किया जा सके।अभी कोई डेट नहीं लगी है ।शाम तक cj महोदय या आने वाले समय में डेट तय करेंगे और कौन सी बेंच में केस सुनना है ये भी तय करेंगे।अभी तक कोई डेट तय नहीं हुई।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines