Important Posts

Advertisement

टेट सयुक्त मोर्चा की मीटिंग, आपसी सहमति से पुनः बनी कमेटी सभी याचियों की नियुक्ति व् sm मेटर पर कार्य देखेगी

नमस्कार दोस्तों, आज 05 मार्च बारादरी पार्क लखनऊ में टेट सयुक्त मोर्चा की मीटिंग हुई जिसमे
~विगत दिनों से चल रहे क्षीण मानसिकता के शव्द चयनित -अचयनित का अंत हो गया अब किसी ने यह शव्द उपयोग किये तो बह सयुक्त मोर्चे के खिलाफ होगा।
~आपसी सहमति से पुनः बनी कमेटी सभी याचियों की नियुक्ति व् sm मेटर पर कार्य देखेगी।
~दोनों मेटर पर दो सीनियर बकिलो के नाम, उनकी फीस एक जगह कलेक्शन, फाइल्स, AOR, ब्रीफिंग व् अन्य कार्य 10 दिन पहले फाइनल कर लिए जायेगे। जिससे पर्याप्त समय से सभी काम हो।
~सभी उपस्थित प्रतिनिधि के हस्ताक्षर सहमति पत्र पर करा लिए गए। जो आगे सयुक्त के लिए उपयोगी होगा।
~आपसी सामंजस्य को बढ़ाया जायेगा व् प्रदेश में याची बनाकर भागने बाली टीम की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।
~हर संभव प्रयास होगा की सुनबाई हो व् बार बार बढ़ रही डेट का अंत हो। क्योकि केस एक या दो सुनबाई में लगभग फाइनल हो जायेगा।
======================
कुछ कमिया जो किसी को भी उचित नहीं लगी जिनकी पूर्णवृति नहीं होने दी जायेगी जैसे
~सीनियर बकिलो के नाम, उनकी फीस एक जगह कलेक्शन, फाइल्स, AOR, व् ब्रीफिंग यह सब माननीय कोर्ट में पिछली तीन सुनबाई 5oct. 17 nov व् 22 feb को आखरी दिन शाम तक भाग दौड़ कर तैयारी होती थी। पर अब ऐसा नहीं होगा यह सब कार्य 10 दिन पूर्व ही होंगे।
~पिछली सुनबाई में धोखे से पंहुचा 105/90 का मुद्दा व् याचियों को किसी भी वर्ग विशेष में विभाजित करने बाली दूषित मानशिकता का सयुक्त मोर्चा पूर्ण बहिष्कार करता है। माननीय कोर्ट में सभी टीम व् उनसे बने सभी याचियों की जॉब का प्रयास होगा।
बाकि बाद में...........
~~विनोद सोनी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news