Important Posts

Advertisement

पढाई में अब 'योग' भी होगा, 100 नम्बर का होता है शारीरिक शिक्षा का पेपर, परीक्षा न देने पर रुकेगा रिजल्ट

एनबीटी, लखनऊ : योगाभ्यास को लेकर राजधानी वालों में खासी उत्सुकता और उत्साह देखने को मिल रहा है। पार्कों में हर सुबह जुटने वाली भीड़ को देखकर इसका अंदाजा साफ लगाया जा सकता है।
वहीं शहर के लगभग हर इलाके में योगाभ्यास कराने और अलग-अलग योगासनों के फायदे समझाने वाले सेंटर खुल गए हैं। सबसे ज्यादा सेंटर लखनऊ के पॉश इलाकों में खुल रहे हैं।
शिक्षा विभाग ने 9 से 12वीं तक शारीरिक शिक्षा विषय में योग भी जोड़ दिया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव शैल यादव की तरफ से इस संबंध में सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) को दिशा-निर्देश भेज दिए गए हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नए सत्र से इन कक्षाओं में योगा की भी क्लास होगी और नियमित अभ्यास कराया जाएगा। डीआईओएस मुकेश कुमार ने बताया कि हर स्टूडेंट के लिए शारीरिक शिक्षा विषय पास करना अनिवार्य है, जिसमें अब योगा भी पढ़ाया जाएगा। हालांकि उन्होंने इस विषय के लिए शिक्षकों की कमी को एक चुनौती बताया।

योगा को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी छात्रों के लिए अनिवार्य विषय शारीरिक शिक्षा में योग को हिस्सा बना दिया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव शैल यादव ने बताया कि शारीरिक शिक्षा विषय में योगा से जुड़े चैप्टर बढ़ा दिए गए हैं। शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री आरपी मिश्रा के मुताबिक इस विषय के लिए 100 नंबर की परीक्षा होती है, जिसमें स्टूडेंट्स को ग्रेड दी जाती है। हालांकि यह परीक्षा न देने पर रिजल्ट रुक सकता है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news