Important Posts

Advertisement

स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जुलाई से

चन्दौसी: परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को अपने स्थानांतरण के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभी तक यह प्रक्रिया मैनुअल थी, जिसके कारण शिक्षक विभाग के अधिकारियों से से¨टग करके मनमर्जी वाले स्कूलों में तैनाती ले लेते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा।
मानक के अनुसार ही स्थानांतरण हो पाएंगे।
बेसिक स्कूल की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रहा है। किसी स्कूल में 30 बच्चे हैं तो वहां पर पांच शिक्षक नियुक्त हैं, किसी स्कूल में 300 बच्चे हैं तो वहां पर दो शिक्षकों की तैनाती है। यह सब विभागीय अधिकारियों की से¨टग के कारण हो रहा है। अधिकतर शिक्षक सड़क किनारे वाले स्कूलों में नियुक्ति लेना चाहते हैं जिससे कि उन्हें आने जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सकेगा। एक से दूसरे ब्लाक में होने वाले शिक्षकों के स्थानांतरण अब ऑनलाइन किए जाएंगे। शिक्षकों को आवेदन भी ऑनलाइन करना होगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षकों से उनका डाटा मांगा जा रहा है। इसकी फी¨डग की जाएगी। इसके बाद शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ.सत्यनारायण ने बताया कि शिक्षकों का डाटा फीड हो जाने पर 12 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
मानक के अनुसार होगी शिक्षकों की तैनाती

चन्दौसी: स्कूल में छात्र संख्या कितनी है, इसे अब ऑनलाइन देखा जा सकेगा। बच्चों के डाटा की फी¨डग भी जा रही है। स्थानांतरण की ऑनलाइन प्रक्रिया में शिक्षक जो विकल्प भरेंगे, उनमें छात्र संख्या देख ली जाएगी। छात्र संख्या के अनुसार शिक्षक की नियुक्ति हो सकती है तो स्थानांतरण कर दिया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news