बाबुओं की मनमानी के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा

फरुखाबाद : खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिपिकों द्वारा 31 मार्च को सेवानिवृत्त परिषदीय शिक्षकों की पेंशन व बीमा पत्रवली अभी तक न भेजे जाने के विरोध में शिक्षक संघ ने मोर्चा खोल दिया।
सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी व लेखाधिकारी को ज्ञापन देकर रिटायर शिक्षकों के अवशेष देयकों का तत्काल भुगतान कराए जाने की मांग की। जिला अध्यक्ष भूपेश पाठक व वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर्येंद्र यादव ने कहा कि रिटायरमेंट से 6 माह पहले ही पेंशन व बीमा भुगतान की पत्रवली आनी चाहिए, लेकिन बाबुओं की मनमानी से अनेक शिक्षक इसके लिए भटक रहे हैं। पांच जुलाई तक पदोन्नति, सातवें वेतन आयोग का तीन माह का एरियर दिए जाने की मांग की गई। एनपीआरसी का सही चयन आदि की भी मांग की गयी। शिक्षकों ने कहा कि बाबुओं की मनमानी न रुकी तो विरोध प्रदर्शन होगा। देवेश यादव, संदीप दुबे, मनोज मिश्र, कुलदीप यादव, प्रवेश सिंह, प्रवीण, ओमनाराण सिंह आदि भी मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news