Important Posts

सुप्रीम कोर्ट का अंतिम आदेश हम सभी बीएड/टेट २०११ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पक्ष में ही होगा : मयंक तिवारी

सीधे सीधे दो बात
•आदेश की तिथि निर्धारण के सम्बन्ध में सिर्फ इतना ही कहूँगा कि "3 जुलाई की शाम तक कॉज लिस्ट अपडेट होने की प्रतीक्षा कीजिये। पूरी संभावना है कि आपको 3जुलाई शाम तक आदेश सुनाए जाने की तारीख का पता चल जायेगा।
संभवतः आदेश सुनाए जाने की तिथि माह के प्रथम सप्ताह की ही होगी अपरिहार्य स्तिथि में द्वितीय सप्ताह में अंतिम आदेश माननीय न्यायधीश ऐ के गोयल जी और माननीय न्यायधीश यू यू ललित जी द्वारा सुना दिया जायेगा।
•आदेश कैसा आएगा इस सम्बन्ध में भी यही कहूँगा कि "सुप्रीम कोर्ट का अंतिम आदेश हम सभी बीएड/टेट २०११ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पक्ष में ही होगा।"
आप सभी से निवेदन है कि आदेश के वास्तविक स्वरूप हेतु सकारात्मक रूप से प्रतीक्षा करें। चिंता करने की जरूरत जिन्हें है वो आपसे ज्यादा परेशान और भयभीत है।
शेष शुभ
जय श्री राम_/\_
आपका मयंक तिवारी
बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा, उत्तर प्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news