Important Posts

लाइव वीडियो: गोरखनाथ मंदिर जा रहे शिक्षामित्रों को पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा

वाटर कैनन से 15 मिनट तक पानी की बौछार और 5 मिनट तक लाठी चार्ज का समाना करने के बाद प्रदर्शनकारी शिक्षा मित्रों के पांव उखड़ गए हैं। पुलिस ने गोरखनाथ मंदिर की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को पीछे लौटने पर मजबूर कर दिया है।

प्रदर्शनकारी महिलाएं और पुरुष वापस गोलघर कालीमंदिर के पास तकरीबन हजार की संख्या में बैठे हैं। इस कारण सड़क पर आवागमन बाधित है। यहां भी भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
धर्मशाला पुल के नीचे शिक्षा मित्रों को रोकने के लिए आईजी मोहित कुमार की अगुवाई में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शिक्षा मित्र पर वाटर कैनन की बौछार कराई। इस दौरान कई महिला शिक्षा मित्र चोटिल भी हो गई। हालांकि शिक्षा मित्र पानी की बौछार के बीच भी जमे हुए थे। हालांकि उनमें घबराहट साफ झलक रही थी।

गोरखनाथ मंदिर की ओर कूच कर रही महिला शिक्षा मित्रों ने वाटर कैनन के इस्तेमाल के बाद स्वयं को दीवार की तरह खड़ा कर लिया है। पुरुष शिक्षा मित्र पीछे हो गए हैं। महिला शिक्षा मित्र आगे खड़ी हैं। हालांकि वाटर कैनन के इस्तेमाल ने महिला शिक्षा मित्रों की हालत खराब कर दी है। प्रदर्शन में शामिल महिला शिक्षा मित्रों के अभिभावक उनकी स्थिति देख परेशान हैं।





गोरखनाथ मंदिर को जाने वाली सड़कों के चौक चौराहों और गोरखनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि श्रद्धालु के भेष में शिक्षा मित्र मुख्य मंदिर में प्रवेश न कर जाए क्योंकि अंदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यालय और आवास भी है। जब योगी आदित्यनाथ गोरखपुर होते हैं तो वे यही निवास करते हैं। बुधवार को जिस तर प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ गोरखनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार पर 3 घंटे से अधिक समय तक डटी रही, उसका अंदाजा लगा पुलिस गुरुवार को कोई अवसर नहीं देना चाहती है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news