Important Posts

Advertisement

शिक्षामित्रों का सत्याग्रह समाप्त, अब 21 अगस्त को लखनऊ में जुटने का आह्वान

गोरखपुर: तीन दिन से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर चल रहा शिक्षामित्रों का सत्याग्रह शनिवार को समाप्त हो गया। अब यह आंदोलन लखनऊ में चलेगा।
शिक्षामित्रों ने 21 अगस्त को लखनऊ में जुटने का आह्वान किया है, बात नहीं बनी तो वे दिल्ली के लिए कूच करेंगे। शिक्षामित्र प्रदेश सरकार से समायोजन की बहाली के लिए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने व समायोजन के लिए अध्यादेश लाने की मांग कर रहे हैं। 1बारिश के बावजूद शिक्षामित्र बीएसए दफ्तर पर दिनभर जमे रहे। कई अन्य संगठनों ने भी अपना समर्थन देकर उनका हौसला बढ़ाया। शिक्षामित्रों का कहना है कि 25 जुलाई को सुप्रीमकोर्ट ने शिक्षामित्रों का समायोजन रद कर दिया। एक सप्ताह तक चले आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 दिन के अंदर कोई ठोस हल निकालने का आश्वासन दिया था। उनके आश्वासन के बाद शिक्षामित्र शिक्षण कार्य में जुट गए, लेकिन अभी तक सरकार ने शिक्षामित्रों के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है। ऐसे में उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा है। शिक्षामित्रों ने सरकार से समायोजन की बहाली के लिए पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि अब 21 अगस्त को लखनऊ स्थित लक्ष्मण मेला पार्क में प्रदेश भर के शिक्षामित्र जुटेंगे। इस मौके पर शिक्षामित्र संघ के अजय सिंह, गदाधर दूबे, अविनाश कुमार, अजय चंद, रामनगीना साहनी, अंजनी पासवान, बेचन सिंह, मनोज यादव, दिग्विजय दूबे, हुकुम चंद, सूर्यनारायण दूबे, लालधर निषाद, दिलीप कुमार, अशोक चंद्रा, सुनील शर्मा, मीरा मिश्र, पूनम, प्रतिमा आदि मौजूद थे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news