Important Posts

Advertisement

कार्य बहिष्कार कर शिक्षामित्रों का धरना: आज 30 बसों से विधानसभा भवन घेराव करने लखनऊ होंगे रवाना, समायोजन के लिए कर रहे मांग

अलीगढ़ : शिक्षामित्र समायोजन के लिए सरकार द्वारा अध्यादेश लाकर कानून बनाए जाने की मांग करते हुए शिक्षामित्रों ने धरना दिया। शनिवार को कार्यबहिष्कार कर एलमपुर स्थित बीएसए दफ्तर पर भारी तादाद में शिक्षामित्र धरने में शामिल हुए। 1कार्यबहिष्कार से स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई।
हालांकि अधिकारियों ने वैकल्पिक तौर पर शिक्षकों को शिक्षकविहीन हुए स्कूलों में तैनात किया है मगर ये इंतजाम नाकाफी ही रहे। आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों ने एसीएम प्रथम रामसूरत पांडे को ज्ञापन सौंपा। आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि 30 बसों से घंटाघर पार्क से शिक्षामित्र रविवार शाम को लखनऊ के लिए रवाना होंगे। जब तक मुख्यमंत्री शिक्षामित्रों से वार्ता नहीं करते प्रदर्शन जारी रहेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह, विनय यादव, सुरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, अजय कुमार, वीरेश कुमार, अनिल वर्मा व शिक्षामित्र शामिल रहे।समायोजन की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर बीएसए दफ्तर पर धरना-प्रदर्शन करते शिक्षामित्र ’ जागरणस्कूलों में वैकल्पिक तौर पर शिक्षकों की तैनाती कर पठन-पाठन सुचारु रखा गया है। शिक्षामित्रों का मामला शासन स्तर का है, वहीं से निर्णय होगा।1धीरेंद्र कुमार, बीएसए’>>शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों ने एसीएम प्रथम को सौंपा ज्ञापन1’>>एलमपुर स्थित बीएसए दफ्तर पर भारी तादाद में एकत्रित हुए शिक्षामित्र

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news