Important Posts

Advertisement

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, 50 से अधिक उम्र वाले शिक्षकों की होगी छुट्टी

बिहार की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. गुरुवार को हुई विभागीय बैठक के बाद सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि तीन बार पात्रता परीक्षा में फेल होने वाले नियोजित शिक्षकों को सरकार ने हटाने का फैसला किया है.

मुख्य सचिव ने कहा कि जो शिक्षक सक्षम नहीं हैं उन्हें अनिवार्य रूप से VRS दिया जाएगा. 50 साल से अधिक उम्र वाले ऐसे शिक्षकों और अधिकारियों की छुट्टी करने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि खराब रिजल्ट वाले स्कूलों की पहचान की गई है. शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है.
मुख्यसचिव अंजनी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 अगस्त तक लगातार विभागों की समीक्षा करेंगे. गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की जिसमें डिप्टी सीएम सुशील मोदी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने हिस्सा लिया.
Image may contain: text
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news