Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज शिक्षामित्रों ने अपनाया चक्का जाम का रास्ता

मऊ । सुप्रीम कोर्ट के फैसले और सरकार के रवैये से नाराज मऊ जिले में शिक्षामित्रों ने अपनी मांगों के लेकर विशाल प्रदर्शन किया । शिक्षामित्रों ने पहले जुलुस निकाल उसके बाद नेशनल हाइवे 29 पर चक्काजाम किया ।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज है शिक्षामित्र
दरअसल सुप्रीम कोर्ट के शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द करने के बाद से शिक्षामित्र आंदोलन कर रहे है। इसी क्रम में शिक्षामित्रों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए मांग उठाई कि प्रदेश सरकार नया कानून बना कर उनको सहायक शिक्षक के रुप में फिर से वही स्थान दे। साथ ही जब तक नया कानून नहीं बनता तब तक उनको समान वेतन और पद भी दिया जाये। साथ ही शिक्षामित्रों ने मांग पूरी नहीं होने तक अपने आंदोलन को निरंतर बढ़ाने की मांग की।

शिक्षामित्रों का रात भर धरने का फैसला

इतना सब करने के बाद सभी शिक्षामित्र कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर सीएम से मांग पूरी करने की बात कही और अपना मांग पत्र जिलाप्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा। साथ ही शिक्षामित्रों ने बेसिक शिक्षा कार्य़ालय पर रात में भी धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news