Important Posts

तिरंगे के साथ हजारों शिक्षामित्र सड़क पर उतरे

समायोजन रद्द होने और अब तक सरकार की ओर से कोई निर्णय न लिए जाने से खफा शिक्षामित्रों ने आंदोलन के दूसरे चरण में गुरुवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। कुंवर सिंह पार्क से दोपहर लगभग दो बजे में लाठी-डंडे में तिरंगा लगाए हजारों शिक्षामित्र सड़क पर उतर आए।
प्रदर्शनकारी शिक्षामित्रों ने कलक्ट्रेट चौराहे पर पहुंचते ही जाम कर दिया। पुलिस फोर्स के पहुंचने पर किसी तरह जाम हटा। इस दौरान आक्रोशित शिक्षामित्रों ने एडीएम वित्त एवं राजस्व के आने पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। प्रदेश सरकार से समायोजन को लेकर वार्ता विफल हो जाने पर सत्याग्रह आंदोलन के तहत गुरुवार को सुबह लगभग 11 बजे से कुंवर सिंह पार्क में हजारों शिक्षामित्रों ने धरना दिया। साथ में शिक्षामित्र लाठी-डंडा और तिरंगा झंडा लेकर भी आए थे। लगभग दो बजे लाठी और डंडे में तिरंगा फहराते हुए महिलाओं के साथ पुरूष शिक्षामित्रों का हुजूम पार्क से नारेबाजी करते हुए बाहर निकला। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने से होते हुए प्रदर्शन करते नेहरूहाल पहुंचने पर पुलिस फोर्स भी आगे आ गई। भीड़ की बीच से सरकार विरोधी नारे और उग्र तेवर को देखते हुए पुलिस मूकदर्शक बनी रही। कलक्ट्रेट चौराहे पर पहुंचते ही विरोध में शिक्षामित्रों ने झाड़ू लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान सिविल लाइंस पुलिस चौकी के सामने जाम लग गया। जाम होने पर पुलिस सक्रिय हुई और किसी तरह समझा-बुझा कर जाम हटाने के प्रयास में जुटी रही। इस पर शिक्षामित्र मांगपत्र देने के लिए उच्चाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ गए। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने मौके पर पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिया।  
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news