Important Posts

शिक्षामित्रों द्वारा अपनाया जा रहा विरोध का तरीका ना सिर्फ निन्दनीय है बल्कि उस पर उचित न्यायिक कार्रवाई की आवश्यता है: टीईटी मोर्चा मयंक तिवारी की कलम से

अति निन्दनीय कृत्य
भारतीय संविधान में आपके पास विरोध करने के प्रयाप्त तरीके उपलब्ध है किंतु जो तरीका शिक्षामित्रों द्वारा अपनाया जा रहा है वह ना सिर्फ निन्दनीय है बल्कि उस पर उचित न्यायिक कारवाही भी आवश्यक है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आपका विरोध न्यायपालिका से है, सरकार से है अथवा टीईटी परीक्षा पास करके बने शिक्षकों से। कल एटा बीएसऐ कार्यालय में अंदर दिन-दहाड़े शिक्षामित्रों ने 72,825 भर्ती प्रक्रिया में चयनित शिक्षिका ललिता नारंग जी के साथ बहुत मार-पीट की। लात-धूशों से इतनी ज्यादा मारपीट कि शिक्षिका अधमरी ही हो गयी और फिर बेहोशी की हालत में उसे छोड़कर भाग गए।
मानवता की सारी हदें पार करने वाली इस घटना की हम #TETPassBEd कड़ी निंदा करते है और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से माँग करते है कि इस कृत्य पर कठोरतम दंडात्मक करवाई करें व् सभी शिक्षक-शिक्षाकाओं को सुरक्षा मुहैया कराए।
मयंक तिवारी
बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
उत्तर प्रदेश











sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news