Important Posts

शिक्षामित्रों से मिले सीएम योगी, बैठक समाप्त: पढें वार्ता का विस्तृत सार गाजी इमाम आला की कलम से

सभी शिक्षा मित्र/समायोजित शिक्षक बंधुओं।
सुप्रीम कोर्ट से समायोजन पर आये संकट के बाद निदेशक बेसिक शिक्षा,सचिव बेसिक शिक्षा/अपर मुख्य सचिव ,बेसिक शिक्षा मंत्री एंव मा मुख्य मंत्री जी से वार्ता कर पुनःशिक्षक पद की बहाली पर विचार किया गया ।

सरकार को जो माँग पत्र दिया गया है।और शिक्षक पद बचाने के लिए विचार करने की अपील की गयी है ।
जिसमे ,(1) सरकार विधेयक लाकर कानून मे संसोधन करके समायोजन बचा सकती है।
(2)पुन:विचार याचिका दाखिल सरकार व संगठन साथ जाय जिस बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित होने एंव अन्य ढेरो बचाव के तथ्य है।तब तक अपने अपने पद पर बने रहे।
अौर भी तमाम रास्ते है जिससे शिक्षा मित्र शिक्षक बने रह सकते है या बन सकते है।
मित्राें संगठन आप लोगों के सम्मान को पुनः दिलाने के लिए सभी रास्तो पर विचार किया जा रहा है जो शासन से बात चीत कर रास्ता निकल सके।
आप लोग तरह तरह के अफवाहो या फर्जी खबरो पर ध्यान न दे ,अति व्यस्तता के कारण खबर नही लिख पार है। फिर भी आप लोग सूझ बूझ से काम ले हम कोई ऐसी गलती नही करेगें जो आप लोगों के भविष्य अंन्धकार की ओर जाय।
आप लोग साथ देते रहे तो स:सम्मान पुनः शिक्षक बनेगें।
       संघे सक्ति सर्वदा
                               गाजी इमाम आला

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news