Important Posts

धरना-प्रदर्शन व आंदोलन का दिन रहा गुरुवार

 श्रावस्ती : गुरुवार का दिन धरना-प्रदर्शन के नाम रहा। विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया तो सार्वजनिक वितरण प्रणाली में दोष की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासन को अपना दर्द बताया।

फिर शुरू हुआ शिक्षामित्रों का आंदोलन
श्रावस्ती: समायोजन रद्द होने के बाद शिक्षामित्रों ने गुरुवार को पुन: आंदोलन शुरू कर दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में राष्ट्रगान व गांधीजी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम गाकर शिक्षामित्रों ने धरना शुरू किया। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गुरुबचन सिंह, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बंशीलाल मिश्र ने धरना स्थल पर पहुंच कर सभा को संबोधित किया। आशीष कुमार मिश्र, इंद्रेश प्रताप मिश्र, लक्ष्मण प्रसाद बौद्ध, लवंगी देवी वर्मा, विनय कुमार सिंह, निर्मल कुमार शुक्ल, हरिशिव प्रसाद सोनी, ओंकार चौधरी, प्रदीप श्रीवास्तव, रामेश्वर शुक्ल, इरफान खां, लच्छीराम वर्मा, रामचंद्र दूबे आदि मौजूद रहे।
-------------------
आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने निकाली वादा निभाओ रैली
श्रावस्ती: सबरी संकल्प अभियान के तहत आंगनबाड़ी कर्मचारियों के मानदेय वृद्धि व सेवा शर्तो में सुधार के लिए महिला एवं बाल विकास कार्यालय में कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई थी। इसकी बैठक हो चुकी है, लेकिन कोई ठोस निर्णय अभी तक नहीं हो पाया है। आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने मानदेय वृद्धि समेत छह सत्रीय मांगों को लेकर वादा निभाओ रैली निकाली। इसकी अगुवाई संगठन की अध्यक्ष जीनत खान कर रहीं थी।
-----------------
मेरठ मंडलायुक्त को हटाने की मांग
श्रावस्ती: मेरठ जिले में तीन कर्मचारियों जेल भेजने के मामले में मंडलायुक्त के खिलाफ लामबंद उत्तर प्रादेशीय मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ ने गेट मीटिंग कर विरोध जताया। कर्मियों ने इसे मानसिक शोषण करार देते हुए मंडलायुक्त को हटाने की मांग की। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, महामंत्री श्यामलाल गौतम आदि मौजूद रहे।
--------------
हड़ताल पर रहे डाककर्मी
श्रावस्ती: जीडीएस कमेटी की रिपोर्ट लागू किए जाने, ग्रामीण डाक सेवकों को आठ घंटे कार्य एवं विभागीयकरण किए जाने, पेंशन लागू किए जाने तथा टारगेट के नाम पर उत्पीड़न बंद किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण डाक सेवक संघ हड़ताल पर रहे। इस दौरान कौशल श्रीवास्तव, नंद किशोर पाठक, जीतेंद्र कुमार, बुधईराम, शनि कुमार, मालिकराम, दिनेश आदि ग्रामीण डाक सेवक मौजूद रहे।
---------------
गरीबों का राशन डकार रहे कोटेदार
श्रावस्ती: हरिहरपुररानी ब्लॉक के जानकीनगर निवासी निसार, ननकुन, सुखदेव, अबुबकर, हसीब अहमद, मुनीजर, अकलीम, रंगा, तैयब, मुलीम, महमूद, छबनी, वसीम अहमद, खैरूनिशा आदि ने गांव में कोटेदार की ओर से की जा रही अनियमितता को लेकर प्रदर्शन किया। डीएम के नाम दिए गए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि कई अपात्र लोगों का नाम सूची में दर्ज कर कोटेदार गरीबों का राशन डकार रहे हैं। जांच में बड़ी मात्रा में गबन की पुष्टि हुई, लेकिन अधिकारियों ने गलत रिपोर्ट लगाई। चोरी छिपे निलंबित कोटे को बहाल कर दिया गया। कोटे को पुन: निलंबित करने व सप्लाई इंस्पेक्टर समेत अन्य जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई।
-----------
आधे घंटे तक जाम रहा भिनगा-बहराइच हाईवे

श्रावस्ती: संयुक्त जिला चिकित्सालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस में बुधवार को दो शव आए थे। गुरुवार को चार शव और आ गए, लेकिन कर्मी के न होने से इन शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो पा रहा था। परिवार के लोग परेशान थे। अधिकारियों की मनुहार कर रहे थे, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था। भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में ग्रामीण शाम लगभग पांच बजे अस्पताल के सामने हाईवे पर उतर आए। सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद प्रशासन की नींद टूटी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आनन-फानन में व्यवस्था दुरुस्त की। इसके बाद पोस्टमार्टम शुरू हुआ। तब जाकर लोग शांत हुए। इस दौरान लगभग आधा घंटे तक सड़क पर दोनों ओर वाहनों का लंबा काफिला लगा रहा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news