Important Posts

Advertisement

शिक्षामित्रों का पैदल मार्च, हाइवे जाम और हंगामा

बागपत। समायोजन बहाल किए जाने की मांग को लेकर शिक्षामित्रों ने कलक्ट्रेट से बीएसए दफ्तर तक पैदल मार्च किया। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे जाम कर दिया। पुलिस से नोकझोंक हुई।
नौ शिक्षामित्र क्रमिक अनशन पर बैठ गए। धरने पर एक महिला शिक्षामित्र की हालत बिगड़ गई, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद समायोजन रद हो चुका है। लखनऊ में वार्ता विफल हो जाने के बाद बृहस्पतिवार को शिक्षामित्र कलक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए। जिलाध्यक्ष राजेश पंवार के अलावा सचिन शर्मा, राजीव कुमार, राहुल कुमार, ज्योति, पिंकी, सरला, सविता और सोनू क्रमिक अनशन पर रहे। धरने पर शिक्षामित्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने उन्हें धोखा दिया है। जो समय मांगा था उसमें कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है। अब आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उन्हें उनका अधिकार नहीं मिलता। चेतावनी दी कि जरूरत पड़ी तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। कलक्ट्रेट से शिक्षामित्र जुलूस के रूप में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे होते हुए बीएसए ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी मांग को लेकर नारेबाजी की। बीएसए योगराज सिंह को ज्ञापन सौंपा। यहां से वापस लौटते हुए शिक्षामित्रों ने हाईवे जाम कर दिया। इससे जाम में फंसे लेागों को परेशानियां झेलनी पड़ी। सीओ दिलीप सिंह और कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार से शिक्षामित्रों की नोकझोंक हुई। काफी देर तक जाम रहा। इसके बाद कलक्ट्रेट में एसडीएम विवेक कुमार यादव को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। बिजेंद्र भाटी, भरत शर्मा, राजेश पंवार, राहुल भारत, राजीव राजपूत, सोनू कुमार, सरला देवी, सविता, राजेंद्र कुमार, अलका, कुशलता चौहान मौजूद रहे।

शिक्षामित्र बेहोश, अस्पताल में भर्ती
धरने के दौरान शिक्षामित्र सविता की अचानक हालत बिगड़ गई, जिसके चलते वह बेहोश होकर गिर गई। पुलिस ने शिक्षामित्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

शिक्षामित्रों ने मांगा रुक हुआ मानदेय
बीएसए कार्यालय पर पहुंचे शिक्षामित्रों ने बीएसए योगराज सिंह रुका हुआ पूरा मानदेय दिलाने की मांग की। शिक्षामित्रों ने कहा कि प्रशासन ने जो वायदा किया था, उसके अनुसार मानदेय नहीं मिला है। बीएसए ने बताया कि सभी शिक्षामित्रों के सभी रिकार्ड अपलोड किया जा रहा।

तबादले के लिए आनलाइन आवेदन
बागपत। जनपदीय तबादले के लिए परिषदीय स्कूलों में आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होगी। बीएसए योगराज सिंह ने बताया कि 28 अगस्त तक आवेदन होंगे। शासन ने जिले में कार्यरत शिक्षकों का ब्योरा मांगा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news