Important Posts

शिक्षामित्र के बाद सहायक शिक्षक बैठे धरना पर

ललितपुर। शिक्षामित्रों के बाद अब उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना पर बैठ गए हैं।
मंगलवार को धरना-प्रदर्शन का आरंभ वीणा वादिनी की वंदना व शंख बजाकर शंखनाद से किया गया। प्रदर्शनकारियों की 16 सूत्रीय मांगे हैं, जिसमें मुख्य रूप से पुरानी पेंशन बहाल कराने, अध्यापक की मृत्यु के बाद उसके पाल्य को शिक्षक अथवा लिपिक पद पर नियुक्त करना, 17,140 व 18,150 का लाभ सभी पदोन्नत शिक्षकों को देना, विद्यालय विकास अनुदान जो कई वर्षों से पांच हजार रुपये है, इसे बढ़ा दिया जाए। मध्याह्न भोजन बनवाने की जिम्मेदारी किसी स्वयं सेवी संस्था को दी जाए। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की समयविधि 05 वर्ष से घटाकर एक वर्ष की जाए, प्रत्येक विद्यालय में एक चौकीदार की नियुक्ति की जाए। इसके अलावा उनकी मांग है कि बच्चों को बांटी जाने वाली यूनिफार्म की दर को 200 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए की जाए ताकि बच्चों को शासन की मंशा के अनुरुण गुणवत्तापूर्ण यूनिफार्म मिल सके। इसके अलावा भी संगठन के अन्य मांग है, जिसको लेकर वह धरना पर बैठे हैं। इस दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष राजेश लिटौरिया, कैलाश नारायण तिवारी, अरुण गोस्वामी, आलोक श्रीवास्तव, हरीराम खरे, सरमन लाल, आलोक स्वामी, रामकुमार पाठक, विनय रजक, मुन्नालाल जैन, शीलचंद्र जैन, राजेश, जमील खां, विक्रम सिंह, नरेश कुमार उपस्थित रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news