UPTET Live News

प्रदर्शन के बहाने मांगों को पूरा कराने की जिद

अंबेडकरनगर : शिक्षामित्र के सभी संगठन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर दूसरे दिन भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर अड़े रहे। संयुक्त मोर्चा, आदर्श समायोजित शिक्षक बेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई ने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष केके दूबे ने मांग करते हुए कहा कि शिक्षामित्रों के भविष्य के साथ सरकार कोई फैसला अवश्य लें ताकि बेरोजगारी न बढ़े और सभी को न्याय मिल सके। आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि संसद में मुख्यमंत्री द्वारा पैरवी किया जाय। शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष राम चंदर मौर्य ने कहा कि शिक्षामित्रों का संगठन जल्द ही न्याय दिलाने में सफल हो इसके लिए संगठन के सभी लोग इस आंदोलन में भाग लें। उन्होंने कहा कि धरने में शनिवार को शिक्षामित्रों द्वारा पटेल तिराहे से कलेक्ट्रेट तक पदमार्च निकाला जायेगा। रेखा, सुदामा, रीता, ¨चतामणि, मोहम्मद आदिल, रजिया खातून, अवनीश ¨सह, विजयदीप ¨सह, ओमकार तिवारी, सुनील कुमार, ममता, प्रमिला, सविता, शिव कुमार, राघवेंद्र कुमार, संजीव कुमार, अजय आदि मौजूद रहे।---------------------
-डाक विभाग के कर्मचारियों का धरना तीसरे दिन भी जारी-
अंबेडकरनगर : विभिन्न मांगों को लेकर जिले के सभी डाकघरों में कर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा। इस मौके पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ अध्यक्ष नरेंद्र देव तिवारी ने कहा कि देश भर में दो लाख 70 हजार डाक सेवक हैं। सातवें पे कमीशन की मांग को लेकर कमलेश नंडा की अध्यक्षता वाली कमेटी की सिफारिशों का जल्द से जल्द लागू करने की मांग को लेकर डाक सेवक हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि विभाग से सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों ने गत 24 नवंबर को विभाग को ग्रामीण डाक सेवक कमेटी को रिपोर्ट सौंपी थी। हड़ताल से डाक विभाग की सेवाएं ठप पड़ जाएंगी। जिसके बाद सरकार को उनकी महत्ता का एहसास होगा। वहीं भीटी, कटेहरी, देवरिया, राजेसुल्तानपुर, आलापुर, टांडा सहित सभी डाक घरों में कर्मियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सीमा उपाध्याय, नीलम ¨सह, राम निहारी, रामजगत यादव, सुनील, मोहम्म्द अकबर, अजय ¨सह, कृष्णपाल चौधरी, रीना, वरूण कुमार, पारसनाथ, रामपाल तिवारी एवं रजीत कुमार आदि मौजूद रहे।---------------
-काम रोकवा भाकियू ने दिया धरना
अंबेडकरनगर : शुक्रवार भाकियू की जिला इकाई ने टांडा ब्लाक के ग्राम रायपुर तथा केशवपुर में निर्माणाधीन स्थल पर काम रोककर प्रदर्शन किया। ग्रामीण भी मौजूद रहे। एनएच प्रभावित सभी किसानों को 2017 की दर से प्रतिकर दिया जाय। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रणजीत वर्मा ने कहा कि किसानों को पूरा हक दिलाने कार्य निरंतर चलता रहेगा। धरने में सुभाष यादव, बरखू चौहान, रागुनी वर्मा, साधूराम वर्मा, ज्ञानधर विश्वकर्मा, अजय कुमार, राम सूरत, जसवंत वर्मा, प्रभाकर आदि ने संबोधित किया।
------------------
-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शिक्षक पद पर हो पदोन्नति-
अंबेडकरनगर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षेत्तर संघ की जिला इकाई ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश ¨सह ने कहा कि शिक्षक पद की योग्यता रखने वाले शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शिक्षक पद पर पदोन्नति का प्रबंधक किया जाय। लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद की नियुक्ति पर लगी रोक को हटाया जाय। एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाय। जिला मंत्री राजेंद्र ¨सह यादव ने कहा कि प्रधानाचार्य द्वारा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सुबह साढ़े सात बजे से पांच बजे तक कार्य लिया जाता है। अन्य जनपदों की भांति यहां भी विद्यालय समय से कार्य लिया जाय। धरने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार को सौंपा। इस मौके पर राकेश कुमार वर्मा, शिवपुजारी, आलोक ¨सह, हरिकिशोर, देवेंद्र तिवारी, राजू, रणवीर, भानु प्रताप ¨सह, विक्रम प्रताप ¨सह, राजेश आदि मौजूद रहे।
-------------------------ड एम से जाति प्रमाणपत्र क मांग-
अंबेडकरनगर : प्रांतीय धनगर महासभा की जिला इकाई ने अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र जारी करने की मांग को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर रामकरन पाल, वीरेंद्र पाल, संजीव पाल, बाबूलाल, राजेश पाल, रामू पाल, रमेश कुमार पाल, महेश कुमार पाल आदि मौजूद रहे।
------------------
-अखिलेश की गिरफ्तारी पर सपाईयों का विरोध, सौंपा ज्ञापन

आलापुर (अंबेडकरनगर) : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के औरैया जनपद में हुई गिरफ्तारी को लेकर आलापुर में विधानसभा अध्यक्ष अश्वनी यादव के नेतृत्व में तथा जिला पंचायत सदस्य प्रदुम्न यादव बब्लू की अगुवाई में शुक्रवार को धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। सपाइयों ने घटना की ¨नदा करते हुए प्रदेश सरकार के इस रवैये को जनविरोधी और तानाशाही रवैया बताया। प्रदेश सचिव योगेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह सरकार हर मोर्चे पर असफल है। पूरे प्रदेश मे अराजकता का माहौल है। रवींद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में सांप्रदायिक ताकतों का बोल बाला है। किसान गरीब, युवा सभी बेहाल है। धरना स्थल पर जाकर नायब तहसीलदार रानी गरिमा पालीवाल को सपाईयों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम पूर्व ब्लॉक प्रमुख हीरालाल यादव, जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी, रजनीकांत यादव , बालगो¨वद तिपाठी, मनोज यादव, कंचन यादव, बब्लू, हेमंत यादव, अजीत यादव, दिव्यांशु भारती, महातम यादव, संदीप यादव, विट्टू आदि ने संबोधित किया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.

يتم التشغيل بواسطة Blogger.

शिक्षक भर्ती परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम व विषयवार नोट्स

Important Posts

UPTET news

Advertisement

Ads

ख़बरें अब तक

► Today's Breaking

UPTET Big Breaking

Big Breaking

Popular Posts