Important Posts

कचहरी में सत्याग्रह, मांग रहे अध्यादेश

प्रतापगढ़ : आंदोलन के तीसरे दिन भी शिक्षामित्रों के मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री का कोई बयान नहीं आया। इससे शिक्षामित्रों में नाराजगी रही। शासन से वार्ता विफल होने के बाद शनिवार को भी जिले में शिक्षामित्रों का आंदोलन जारी रहा।
शिक्षामित्रों ने भारी संख्या में कचहरी में पहुंचकर सत्याग्रह कर सरकार से नया अध्यादेश लाकर समान कार्य का समान वेतन देने की मांग करते हुए एडीएम को ज्ञापन सौंपा। अब 21 अगस्त से लखनऊ के लक्ष्मणमेला मैदान में शिक्षामित्रों का धरना प्रदर्शन होगा। 1कचहरी में धरने के दौरान आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की प्रांतीय सचिव एवं जिलाध्यक्ष रीना सिंह ने कहा कि सरकार नया अध्यादेश लाकर शिक्षामित्रों के साथ न्याय करे तभी आंदोलन समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि पिछले तीन दिनों से उत्तरप्रदेश में शिक्षामित्र आंदोलनरत हैं और मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं। 1बेसिक शिक्षा के अपर सचिव का यह कहना कि हम दस हजार देंगे वरना वैकल्पिक व्यवस्था कर लेंगे पर उन्होंने कहा कि शिक्षामित्र धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। तत्काल प्रभाव से नवीन अध्यादेश का प्रस्ताव पास कर शिक्षामित्रों का सम्मान वापस न हुआ तो 21 अगस्त से लखनऊ की सड़कों पर शिक्षामित्रों का सैलाब उतरेगा। धरने में प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष लालता प्रसाद उपाध्याय, सरला सिंह, पंकज सिंह, महामंत्री रामकृष्ण विश्वकर्मा,सुरेश चौधरी, नीरज सिंह, राकेश सिंह, प्रशांत, आशुतोष गुप्ता, राजीव गुप्ता, सरला सिंह, देवेंद्र पुष्पाकर, सुरेश चौधरी, राजकुमार शुक्ल, संतोष यादव, जगत पाल, आशा पांडेय, वीना सिंह, अनीता, अंजू, शीला देवी, कल्पना, मीडिया प्रभारी आदित्य नारायण तिवारी, नूतन पांडेय, अभिषेक आदि रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news