Important Posts

शिक्षामित्रों के आंदोलन के समर्थन में उतरी सपा

सोनभद्र। शिक्षक, शिक्षामित्र संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को राबर्ट्सगंज के रामजानकी मंदिर पर हुई। इसमें लखनऊ में होने वाले सत्याग्रह आंदोलन को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई। इस दौरान सपा के पूर्व विधायक ने शिक्षामित्रों को उनके अधिकार की लड़ाई में सहयोग का भरोसा दिलाया। बैठक के बाद शिक्षामित्र लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि एक लाख 70 हजार शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने से आश्रित करीब 12 लाख परिवारीजन भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। कई शिक्षामित्रों ने अवसाद में आकर आत्महत्या कर ली है। फिर भी प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार उदासीन रवैया अपनाए हुए है। कुशवाहा ने कहा कि सपा इस रवैये का विरोध करते हुए सड़क से संसद तक शिक्षामित्रों के हक के लिए आंदोलन करेगी। सपा शिक्षामित्रों को उनका हक दिलाएगी। मोर्चा के जिला संयोजक वकील अहमद खां ने कहा कि 21 अगस्त को लखनऊ में शिक्षामित्रों के होने वाले सत्याग्रह आंदोलन में जिले से तीन हजार शिक्षामित्र भाग लेंगे। इसको लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है। हक मिलने तक आंदोलन चलता रहेगा। अरविंद सिंह ने कहा कि करो या मरो, की तर्ज पर शिक्षामित्र अधिकार की प्राप्ति तक आंदोलन करेंगे। बैठक में संदीप सिंह, सुरेंद्र तिवारी, अशोक सिंह, विवेकानंद मिश्रा, पुंडरिक पांडेय, मीरा सिंह, विजय चौबे, अजीत सिंह, राकेश सिंह मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news