Important Posts

Advertisement

सीबीआइ से कराई जाए टेट परीक्षा की जांच

संतकबीर नगर : आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने जूनियर हाईस्कूल-खलीलाबाद में गुरुवार को धरना दिया। इन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार-खलीलाबाद को सौंपा।
इसके पूर्व संगठन के जिलाध्यक्ष ने कहाकि सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई 2017 को शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त कर दिया था। कहा कि कोर्ट के इस निर्णय के बाद शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने लोगों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। ये 16 साल से लगातार प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे हैं। अब इनकी उम्र भी अधिक हो गई है, इसलिए इनके पास अब रोजगार का कोई विकल्प भी नहीं रह गया है।
इन्होंने कहाकि सभी शिक्षामित्र स्नातक और बीटीसी योग्यता वाले हैं। इसलिए इनके हितों का ख्याल रखा जाए। इन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे सुप्रीम कोर्ट द्वारा 25 जुलाई 2017 के पारित आदेश के अनुपालन में नया अध्यादेश लाकर नया कानून बनाए ताकि 1.70 लाख शिक्षामित्र अपने पद पर बने रहें। नया अध्यादेश जब तक आ नहीं जाता तब तक प्रदेश के समायोजित शिक्षकों/शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद के बराबर वेतन दिया जाए। इसके अलावा वर्ष 2011 की टेट परीक्षा की सीबीआइ जांच कराई जाए।

धरना में विजय प्रताप ¨सह, महिमा मिश्र, मिथिलेश ¨सह, मीनू पाठक, अनुज ¨सह, अभय ¨सह, अनुराधा पाण्डेय, राघवेंद्र ¨सह, मीनू ¨सह, नित्यानंद, चंद्रावती, श्रवण कुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news