Important Posts

झटका: शासन ने शिक्षामित्रों के पदों को माना रिक्त

सोमवार को सहारनपुर आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ को शिक्षामित्रों का विरोध ङोलना पड़ेगा। 21 अगस्त को लखनऊ जाने का कार्यक्रम स्थगित करके शिक्षामित्रों ने सहारनपुर में मुख्यमंत्री को घेरने की योजना बनाई है। इस विरोध-प्रदर्शन में सहारनपुर समेत मुजफ्फरनगर और शामली के शिक्षामित्र भी शामिल होंगे।
शासन ने शिक्षामित्रों के पदों को भी रिक्त माना है। सभी जिलों से परीषदीय विद्यालयों में रिक्त पदों की सूची मांगी गई है। शासन के इस कदम से शिक्षामित्रों में उबाल है।समायोजन के संबंध में प्रदेश सरकार से राहत की उम्मीद लगाए बैठे शिक्षामित्रों को शासन ने झटका दिया है। शासन ने सभी जिलों के परीषदीय विद्यालयों के रिक्त पदों की सूची मांगी है। समायोजित शिक्षामित्र वेलफेयर की जिलाध्यक्ष अंजू कश्यप ने बताया कि इस सूची में शासन ने शिक्षामित्रों के पदों को भी शामिल करने के निर्देश दिए हैं। शासन के इस कदम से शिक्षामित्रों में उबाल है। अब शिक्षामित्रों ने 21 अगस्त को लखनऊ पहुंचने का कार्यक्रम रद्द करके सहारनपुर में ही सीएम योगी आदित्यानाथ का घेराव करने की योजना बनाई है। सहारनपुर के अलावा मुजफ्फरनगर और शामली के शिक्षामित्र भी शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार बीएसए ने जिले के परीषदीय विद्यालयों में रिक्त पदों की सूची शासन को भेज दी है। इनमें 23 सौ से अधिक समायोजित शिक्षामित्रों के पदों को रिक्त दर्शाया है।|

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news