Important Posts

Advertisement

सड़क जाम कर किया शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन: बीएसए दफ्तर पर धरना, अध्यादेश लाकर समायोजन की मांग, लगाए सरकार विरोधी नारे

अलीगढ़ : शिक्षामित्र समायोजन के लिए सरकार द्वारा अध्यादेश लाकर कानून बनाए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को शिक्षामित्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। सुबह 10 बजे से एलमपुर स्थित बीएसए दफ्तर पर भारी तादाद में शिक्षामित्रों ने धरना दिया।
दोपहर दो बजे वहां से शिक्षामित्रों ने नुमाइश मैदान, कठपुला होते हुए कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। हाथों में तिरंगा लिए शिक्षामित्र प्रदेश सरकार होश में आओ, हमसे जो टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा जैसे नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट की ओर बढ़े। कलेक्ट्रेट पर आकर शिक्षामित्रों ने गेट के सामने ही सड़क पर जाम लगाकर नारेबाजी की। करीब एक घंटे यातायात प्रभावित रहा। एसीएम द्वितीय रेनू सिंह को ज्ञापन सौंपकर जाम खोला। 1आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि अध्यादेश लाकर शिक्षामित्रों के समायोजन के लिए कानून बनाया जाए। वहीं उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह ने मांग उठाई कि नया अध्यादेश लाए जाने तक प्रदेश के समायोजित शिक्षकों व शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद के बराबर समान कार्य व वेतन दिया जाए। संयुक्त शिक्षामित्र संघर्ष समिति के जिला संयोजक विनय यादव व सह संयोजक हरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को बीएसए दफ्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। 20 अगस्त को लखनऊ विधान भवन घेराव के लिए 30 बसों से शिक्षामित्र अलीगढ़ से रवाना होंगे। 1बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए शिक्षकों को भेजने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। शिक्षामित्रों के न आने पर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दी जाएगी। 1धीरेंद्र कुमार, बीएसए

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news