Important Posts

Advertisement

यूपी: सड़कों पर आंदोलन करने उतरे शिक्षामित्र, सैकड़ों स्कूलों में लटके ताले

समायोजन रद्द होने के बाद सरकार से समझौता वार्ता में अब तक कोई हल न मिलने से नाराज शिक्षामित्रों ने यूपी भर में आंदोलन करना शुरू कर दिया है, जिससे बृहस्पतिवार को कई जिलों में स्कूलों में ताले लटके रहे।
शिक्षामित्रों ने मानदेय बढ़ाने और सर्वोच्च न्यायालय में रिव्यू याचिका दायर करने की मांग की। वहीं, दो दौर में अपर मुख्य सचिव से हुई वार्ता के बाद शिक्षामित्रों ने देर रात दावा किया है कि सरकार ने उनकी तीन मांगों पर सहमति जताई है। (शिक्षामित्रों ने रायबरेली में झाड़ू लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।)
शिक्षामित्रों ने लखनऊ सहित अधिकांश जिलों में स्कूलों का बहिष्कार कर जिला मुख्यालय पर धरना एवं प्रदर्शन किया। इलाहाबाद में करीब तीन हजार शिक्षामित्रों ने सत्याग्रह शुरू कर दिया है। बरेली में एक घंटे तक डीएम आवास को घेरे रखा, जबकि हाथरस में बीएसए दफ्तर में तोड़फोड़ की। इसी तरह अन्य जिलों में भी धरना प्रदर्शन कर शिक्षामित्रों ने सरकार पर दबाव बनाया। वहीं बृहस्पतिवार को सुबह विभाग के अपर मुख्य सचिव से शिक्षामित्रों की फिर से वार्ता हुई। उन्होंने शिक्षामित्रों से धरना प्रदर्शन समाप्त कर स्कूलों में पढ़ाई सुचारु कराने को कहा। पहले दौर की वार्ता विफल रहने के बाद बृहस्पतिवार देर रात फिर शिक्षा मित्रों को वार्ता के लिए बुलाया गया।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news