Important Posts

Advertisement

बच्चे, शिक्षक व अभिभावक करेंगे बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की सफाई

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व सहायता प्राप्त विद्यालयों में इस बार स्वतंत्रता दिवस पर सिर्फ औपचारिकता नहीं निभाई जाएगी, बल्कि सभी को मिलकर धरातल पर कुछ करके दिखाना होगा।
आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर कुछ अलग करने के लिए परिषद की ओर से सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी हुए हैं। जिसमें स्वच्छता कार्यक्रम से लेकर पौधरोपण तक के आयोजन होने हैं। परिषद सचिव संजय सिन्हा ने शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारियों को विस्तृत निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि स्कूलों में सुबह आठ बजे ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद विविध कार्यक्रम आयोजित कराएं जाएं। निर्देश है कि विद्यालय में बच्चे व अध्यापक अभिभावकों के साथ मिलकर गहन स्वच्छता कार्यक्रम चलाएं, ताकि स्कूल चकाचक हो जाए। इसके बाद स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर चर्चा होगी। स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी जाए। स्कूलों में छात्र-छात्रओं की ओर से राष्ट्रीय गीत व देशभक्ति गीतों का प्रस्तुतीकरण होगा।बच्चे, शिक्षक व अभिभावक करेंगे स्कूल की सफाई.

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news