Important Posts

सीएम श्रीमान, शिक्षामित्रों को चाहिए पूर्ण मान-सम्मान

सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद से प्रदेश सरकार की ओर निहार रहे समायोजित शिक्षक, शिक्षामित्रों को उम्मीद लगी है। वह हरहाल में मांगों के पूर्ण होने तक आंदोलन जारी रखने को कटिबद्ध नजर आ रहे हैं।
उसके लिए शिक्षामित्रों ने एकजुटता बनाए रखने का भी संकल्प लिया है। गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संयुक्त समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र संघर्ष समिति ने सैकड़ों शिक्षामित्रों के साथ धरना प्रदर्शन किया। दोपहर तक बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के उपरांत शिक्षामित्र जुलूस की शक्ल में बीएसए कार्यालय से कलक्ट्रेट के लिए रवाना हुए। दोपहर में संघर्ष समिति का जुलूस बीएसए कार्यालय से जीटी रोड, कचहरी रोड होता हुआ कलक्ट्रेट पहुंचा। जुलूस में शामिल महिला-पुरुष शिक्षामित्र, समायोजित शिक्षक हाथों में तिरंगा लिए हुए नारेबाजी करते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। शिक्षामित्रों ने अलीगंज तिराहा, तहसील सदर, हाथी गेट, घंटाघर चौराहा, ठंडी सड़क तिराहा पर रुककर प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। साथ ही एकजुट होकर सफलता मिलता मिलने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया। धरना प्रदर्शन के दौरान संघर्ष समिति के राजेश गुप्ता, मनोज यादव, अवधेश यादव, कृ पार्ल ंसह ने स्पष्ट कहा कि हमारा आंदोलन अपना मान-सम्मान प्राप्त करने तक जारी रहेगा। चाहे अब हमें अपने परिवार के साथ ही क्यों पर सड़कों पर उतरना पड़े। महामंत्री हरिओम प्रजापति, राष्ट्रदीप पचौरी, सुनील चौहान, विपन राघव ने कहा कि जनपद का शिक्षामित्र अपना विद्यालय भूलकर निरंतर धरना प्रदर्शन में सहभागिता करेगा। कलक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल एवं सीएम के नाम डीएम अमित किशोर को ज्ञापन सौंपे गए। रोड शो के दौरान एसके, रामबहादुर वर्मा, मोहम्मद इशाक, किरन शर्मा, गुंजन कुमारी, ओमेन्द्र कुशवाह, भूपेन्द्र यादव, सुनील यादव, मधु कुमारी, सुनील चौहान, प्रेमलता, मोहन प्रताप, बृजलता, पुष्पा, राघव किशोर, प्रभा कुमारी, आशा यादव, मनोज यादव, नीलम, पुष्पेन्द्र कुमार, लोकेश, ज्योति वर्मा, अनिल सोलंकी, राजेश यादव, घनश्याम, अर्चना कुमारी, मंजू, मनोज बघेल, नीलम राठौर, मनोज शर्मा, राजकुमारी, रामवती, रमा मिश्रा, रामकुमारी सहित सैकड़ों महिला-पुरुष शिक्षामित्र मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सोरन सिंह ने किया। शुक्रवार को सांसद, विधायक का करेंगे घेराव एटा। संयुक्त समायोजित शिक्षक, शिक्षामित्र संघर्ष समिति के राजेश गुप्ता, मनोज यादव, अवधेश यादव ने बताया कि शुक्रवार को भी बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के उपरांत भाजपा जिलाध्यक्ष, एटा लोकसभा सांसद, सदर विधायक, मारहरा विधायक के आवास पर पहुंचकर घेराव कर ज्ञापन दिया जाएगा। भाकियू, समाजसेवी ने दिया समर्थन एटा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आंदोलित चल रहे शिक्षामित्रों को समाजसेवी मेधाव्रत शास्त्री एवं भाकियू ने समर्थन दिया है। गुरुवार को रोड शो के दौरान समर्थन करने वाले मेधाव्रत शास्त्री एवं भाकियू पदाधिकारीगण मौजूद रहे। रोड शो से शहर के मार्ग हुए जाम एटा। गुरुवार को बीएसए कार्यालय से कलक्ट्रेट तक संयुक्त समायोजित शिक्षक-शिक्षाामित्र संघर्ष समिति के रोड शो से शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जैसे ही रोड शो सकीट रोड से जीटी रोड स्थित अलीगंज तिराहे पर पहुंची। जहां पर शिक्षामित्रों ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। इसके उपरांत शिक्षामित्र पैदल ही कलक्ट्रेट की ओर बढ़े। धीमी गति से बढ़ने और प्रत्येक चौराहा-तिराहा पर प्रदर्शन करने से जीटी रोड, शिकोहाबाद रोड, गांधी मार्केट, कचहरी रोड, ठंडी सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। रोड शो से जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। उससे पुलिस और यातायात पुलिस को यातायात सुचारू करने के लिए घंटों कवायद करनी पड़ी।  
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news