Important Posts

Advertisement

सरकार ने नहीं उठाया ठोस कदम तो लखनऊ में करेंगे प्रदर्शन

  जागरण संवाददाता, हरदोई : समायोजन रद्द होने के बाद सरकार के आश्वासन पर शांत बैठे शिक्षामित्र फिर आक्रोशित हो गए। गुरुवार को जीआईसी मैदान में भारी संख्या में जमा हुए शिक्षामित्रों ने अपनी भड़ास निकाली। कहा कि अब भी सरकार नहीं जागी तो वह सब लखनऊ में जगाने जाएंगे।
जीआइसी में दोपहर तक धरना देने के बाद शिक्षामित्रों ने गांधी भवन जाकर गांधी प्रतिमा के सामने पाठ किया। शिक्षामित्रों के विरोध को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।
जीआइसी में शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष मनीराम राजपूत ने कहा कि राज्य सरकार 15 दिन का समय मांगा था उस पर किसी भी प्रकार से कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। जिसको लेकर गुरुवार को संगठन के आह्वान पर गांधीवादी सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया अगर सरकार ने कोई ठोस रणनीति बनाकर कोई कदम नहीं उठाया तो हम लखनऊ में भी सरकार को जगाने का काम करेंगे।
संघ के महामंत्री राम प्रताप ¨सह ने कहा कि न्यायालय के आदेश के प्रति राज्य सरकार द्वारा पुनर्विचार याचिका दाखिल कराए और याचिका निर्णीत होने तक उनको सहायक अध्यापक पद पर कार्य कराने के लिए आदेश पारित करें। यदि ऐसा सरकार करने से पीछे हटती है तो संगठन अपनी गांधीवाद प्रदर्शन कर रहा है और फिर किसी भी हद तक संगठन जाने को बाध्य होगा। इसकी संपूर्ण उत्तरदायी राज्य सरकार की होगी। संघ के सचिव अरुण दीक्षित ने कहा कि 24 घंटे का अनवरत धरना करेंगे और सरकार नहीं मानी तो लखनऊ में ऐसा प्रदर्शन करेंगे कि सरकार हिल जाएगी। नहीं तो मेरा सम्मान वापस दिलाया जाए। इस मौके पर संतोष शुक्ला, राजेंद्र दीक्षित, रामभोले शर्मा, संजीव ¨सह, राघवेंद्र शर्मा, रामभोले यादव, सुनील यादव, रामलडैते राजपूत आदि मौजूद रहे।
पटरी से उतरा शिक्षण कार्य

सुरसा: शिक्षामित्रों के विरोध प्रदर्शन के चलते स्कूलों में ताला पड़ा है। विकास खंड के काफी संख्या में ऐसे विद्यालय हैं जहां के शिक्षामित्र ही प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं और उनके पास चाबी रहने से विद्यालय नहीं खुले। विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बहरैया, तुंदवल, कहलइया, बुद्दीनपुर आदि विद्यालय बंद रहे और शिक्षामित्रों के आंदोलन से शिक्षण कार्य पटरी से उतर गया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news