Advertisement

शिक्षामित्र बोले, "10 हजार का मानदेय हमें मंजूर नहीं: शिक्षा निदेशालय पर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

एनबीटी, लखनऊ: समायोजन की मांग को लेकर शिक्षामित्रों ने गुरुवार को भी प्रदर्शन किया। बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना देते हुए प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि राज्य के सभी शिक्षामित्रों को समान कार्य का समान वेतन दिया जाए।

निदेशक बेसिक शिक्षा को 100 से अधिक शिक्षा मित्रों ने मांग पत्र सौंपा। जिन शिक्षामित्रों ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वे सात सितंबर को लखनऊ के लक्ष्मण मेला पार्क के पास नदी में जल समाधि लेंगे वे सभी गायब रहे।
प्रशासन ने गुरुवार सुबह से ही लक्ष्मण मेला स्थल को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया था। यहां तक कि धरना स्थल पर प्रशासन का ताला जड़ा हुआ था। सुरक्षा के लिहाज से इस क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से बंद किया गया था।
शिक्षा मित्र संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले हुए प्रदर्शन में शामिल सुनील यादव ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा मित्रों का उत्पीड़न कर रही है। 10 हजार मानदेय स्वीकार नहीं है। शिक्षामित्र दिपाली निगम ने कहा कि जब तक राज्य सरकार फैसला नहीं लेगी, शिक्षामित्र अनवरत विरोध करते रहेंगे।शिक्षामित्रों ने समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग की।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news