Important Posts

Advertisement

शिक्षामित्रों का प्रदर्शन रहा जारी, अब 11 से दिल्ली में धरना देने की तैयारी

प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय मानदेय बढ़ाने को लेकर शिक्षामित्रों का आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रहा। एटा में जहां शिक्षा मित्रों पर लाठीचार्ज किया गया वहीं इलाहाबाद में शिक्षा मित्रों ने ट्रेन को रोक लिया।
11 सितम्बर से शिक्षा मित्र दिल्ली के जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, बेसिक शिक्षा निदेशालय ने प्राइमरी स्कूलों में पठन-पाठन की स्थिति पर नजर रखने के लिए मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। शिक्षा मित्रों ने ऐलान किया है कि जंतर मंतर पर उनका धरना तब तक जारी रहेगा जब तक कि समान वेतन, समान कार्य की मांग को मंजूरी नहीं दी जाती। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही ने कहा है कि केन्द्रीय मंत्रियों से मिलने का सिलसिला जारी है। ज्यादातर मंत्रियों ने आश्वासन दिया है कि वे मानव संसाधन मंत्रालय से बात करके शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट दिलाएंगे। वहीं उन्होंने कहा है कि समान कार्य, समान वेतन की मांग पर संघर्ष जारी रहेगा। वहीं दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने भी आंदोलन को और तेज करने का ऐलान किया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news