UPTET Live News

टीईटी में 1.17 लाख के आवेदन संशोधित: प्राथमिक में 3.5 लाख आवेदक व उच्च प्राथमिक में 6.5 लाख

इलाहाबाद : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2017 के लिए आवेदन करने वाले एक लाख 17 हजार 121 दावेदारों ने ऑनलाइन फार्म में संशोधन किया है। यह प्रक्रिया मंगलवार शाम पांच बजे पूरी हो चुकी है, अब जिलों में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का सिलसिला तेज हो गया है।
इस बार टीईटी में प्राथमिक के लिए साढ़े तीन लाख से अधिक व उच्च प्राथमिक में साढ़े छह लाख के लगभग आवेदन हुए हैं।1परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का दावा है कि एनआइसी से मिली सूचना में बीते 15 सितंबर को 10 हजार 524, 16 को 31 हजार 281, 17 को 21 हजार 100, 18 को 28 हजार 910 और 19 सितंबर को 25 हजार 306 अभ्यर्थियों ने अपने ऑनलाइन आवेदन में नाम, पिता का नाम, शैक्षिक योग्यता आदि में संशोधन किया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि प्रवेश पत्र पांच अक्टूबर तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। इम्तिहान अगले माह 15 अक्टूबर को होगा। उच्च प्राथमिक की परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे की पाली में व 2.30 से पांच बजे तक की दूसरी पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि टीईटी 2017 के लिए 10 लाख नौ हजार 255 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए तीन लाख 64 हजार 28 जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए छह लाख 45 हजार 227 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। 1संशोधन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब जिलों में परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें इलाहाबाद में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र बनने की उम्मीद है। जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश है कि वह इसी सप्ताह केंद्र निर्धारण का कार्य पूरा कर दें। इम्तिहान प्रदेश के हर जिले में होना है। इसमें नकल रोकने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी को सौंपी गई है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.

Powered by Blogger.

शिक्षक भर्ती परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम व विषयवार नोट्स

Important Posts

UPTET news

Advertisement

Ads

ख़बरें अब तक

► Today's Breaking

UPTET Big Breaking

Big Breaking

Popular Posts