Advertisement

325 शिक्षामित्रों के स्कूल न जाने की सूचना निदेशक को

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिले में 1602 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया गया था। इनमें से लगभग 1525 शिक्षामित्र शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। इनमें से 325 समायोजित शिक्षामित्र आंदोलन के चलते शनिवार को प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने नहीं गए।

बेसिक शिक्षा निदेशक ने शुक्रवार को बीएसए को आदेश भेजकर शिक्षामित्रों के आंदोलन को देखते हुए पठन-पाठन प्रभावित होने व उनके स्कूल न जाने के संबंध में सूचना प्रतिदिन शाम पांच बजे तक भेजने को कहा था। खंड शिक्षा अधिकारियों से शनिवार को इस संबंध में सूचनाएं प्राप्त कराई गईं। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार वर्मा ने बताया कि 325 शिक्षामित्र शनिवार को विद्यालयों में नहीं गए। उन्होंने कहा कि अकेले शिक्षामित्र वाले प्राथमिक विद्यालयों में आसपास स्थित परिषदीय स्कूल के शिक्षक को संबद्ध कर दिया गया है। इसके कारण आंदोलन के बावजूद जिले में कोई भी विद्यालय बंद नहीं रहा। ज्ञातव्य है कि जिले के कई समायोजित शिक्षामित्र 11 सितंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर में होने वाले धरना प्रदर्शन में जाने की तैयारी कर रहे हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news