Important Posts

Advertisement

एलटी ग्रेड के 59 पदों के लिए सिर्फ 40 आवेदन

लखनऊ (एसएनबी)। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी केािक्षकों (एलटी ग्रेड) के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति या मानदेय के आधार पर तैनाती के लिए राजधानी में 59 पदों के सापेक्ष सिर्फ 40 शिक्षकों ने ही आवेदन किया है।
राजकीय इण्टर कालेजों में लम्बे समय से शिक्षकों के काफी पद खाली पड़े हैं,ें विद्यार्थियों की पढ़ाई को देखते हुए खाली पदों को प्रतिनियुक्ति से भरे जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि बरत चकी है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश कुमार सिंह के अनुसार राजधानी के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 59 पदों के सापेक्ष 40 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं। ऐसे में यदि इन शिक्षकों का चयन कर भी लिया जाता है, तो भी शिक्षकों की कमी बनी रहेगी। आवेदन करने वालों में लगभग 17 शिक्षक परिषदीय विद्यालयों के भी शामिल हैं। बाकी राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षक है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार सोमवार को आयोजित किया जाएगा। चयन की प्रक्रिया जिलाधिकारी या उनके द्वारा नामित सदस्य की अध्यक्षता में पूरी की जाएगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news