Important Posts

Advertisement

867 शिक्षामित्र गिरफ्तार, फिर रिहा

बाराबंकी : सहायक अध्यापक के वेतन बराबर मानदेय की मांग पर अड़े शिक्षामित्रों ने गुरुवार को जिला गन्ना कार्यालय परिसर में धरना देकर गिरफ्तारी दी।
गन्ना कार्यालय से बसों में बैठाकर शिक्षामित्रों को पुलिस लाइन ले जाया गया। वहां गणना के बाद 867 शिक्षामित्रों की गिरफ्तारी के बाद मुचलके पर छोड़ने की घोषणा एसडीएम ने की। महिला शिक्षा मित्र व उनके परिवारीजन भी प्रदर्शन में शामिल हुए। शुक्रवार को लखनऊ -फैजाबाद मार्ग जाम कर प्रदर्शन करेंगे।
--------
राजकीय आश्रम पद्धति स्कूलों की नजीर : गन्ना कार्यालय परिसर में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा मुख्यमंत्री पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कि 23 अगस्त को लखनऊ में मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल से वार्ता में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में संविदा पर तैनात शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियों को समान वेतन समान कार्य के मुताबिक मानदेय जा रहा है। 25 नवंबर 2014 को तत्कालीन प्रमुख सचिव सुनील कुमार ने निदेश समाज कल्याण विभाग को दिए गए आदेश में स्पष्ट कहा है कि 30 अगस्त 2013 को वित्त विभाग के निर्णय के तहत वेतन समिति ने अपनी जो संस्तुति दी उसके मुताबिक संविदा शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों को वेतन एवं ग्रेड वेतन शासनादेश दिनांक 30 अगस्त 2013 में दी गई व्यवस्था के अनुसार दिया जाए। इस व्यवस्था के तहत तब प्राथमिक स्तर के सहायक अध्यापक का मानदेय प्रति माह 27 हजार रुपये निर्धारित किया गया। वेतनवृद्धि को छोड़कर महंगाई भत्ता व अन्य मदों की धनराशि भी दी जा रही है। मौजूदा से 30 से 32 हजार रुपये तक संविदा शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी पा रहे हैं। जब तक सहायक अध्यापक पद पर समायोजन बहाली के लिए केंद्र सरकार अध्यादेश जारी नहीं करती राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों की तरह मानदेय जाए। इससे कम में हम नहीं मानेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी समायोजित शिक्षामित्र स्नातक व बीटीसी प्रशिक्षित हैं। सरकार ने ही बीटीसी कराकर शिक्षक पद पर समायोजन किया। दो वर्ष से सैकड़ों शिक्षामित्र सहायक अध्यापक ही नहीं बल्कि प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में भी विद्यालयों का सफल संचालन करते आ रहे हैं। शिक्षामित्रों ने प्राथमिक शिक्षा को संवारने में 16 साल गुजार दिए। अब नई भर्ती में वेटेज देने की बात कहकर अपमानित किया जा रहा है।

प्रदर्शन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, संजय शर्मा, रोहित त्रिपाठी, रामशंकर राठौर, दीपम वर्मा, गायत्री वर्मा, शिव कुमारी, शशि वर्मा, प्रीति सोनी, धर्मराज, पूजा वर्मा, गीतांजलि, सीता गुप्ता, जयश्री, आरती, रवींद्र ¨सह, धर्मराज, राम कैलाश,अमरेंद्र प्रताप ¨सह व चंद्र प्रकाश आदि ने गिरफ्तारी दी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news