Important Posts

मुख्य सचिव का पुतला फूंका, तालाबंदी का ऐलान

मुजफ्फरनगर। शिक्षामित्रों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिक्षामित्रों ने महावीर चौक पर घंटों तक नारेबाजी कर प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए।
बाद में मुख्य सचिव का पुतला फूंककर विरोध जताया गया। नाराज शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को बीएसए कार्यालय में तालाबंदी करने का एलान किया है।
संयुक्त शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षामित्रों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। बीएसए कार्यालय से जुलूस निकाल कर शिक्षामित्र महावीर चौक पर एकत्र हुए। यहां पर शिक्षामित्रों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर उनका उत्पीड़न किए जाने के आरोप लगाए। शिक्षामित्रों ने साफ कर दिया कि उनकी मांग पूरी नहीं होने तक स्कूलों का बहिष्कार रहेगा। मुख्य सचिव राज प्रतात सिंह का पुतला फूंका गया। शिक्षामित्रों ने समान कार्य, समान वेतन की मांग उठाई है। वक्ताओं ने कहा कि एक ओर तो सरकार उनके साथ बैठक करती है और हर न्याय का भरोसा देती है।
कहा कि दस हजार रुपये शिक्षामित्रों को कतई मंजूर नहीं है। कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बीएसए कार्यालय में तालाबंदी कर जुलूस निकालने का एलान किया है। धरने की अध्यक्षता सतीश बालियान और संचालन जाहिद अली ने किया। इस दौरान सुबोध त्यागी, ब्रजपाल सिंह, कुलदीप सिंह, नीरज त्यागी, रविंद्र मलिक, अमिता बालियान, सतेंद्र बालियान, शालिंदी, विनोद राणा, खालिद राणा, जयवीर सिंह, लवकुश ठाकुर, वीरपाल सिंह, संगीता चौधरी, कुलवीर राणा, रमा शर्मा, अक्षय चौहान आदि रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news