पूरे प्रदेश के शिक्षामित्र अब नई दिल्ली
के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर
संयुक्त शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा ने महुआबाग स्थित कैंप कार्यालय में
बैठक करके निर्णय लिया गया है कि जिले के शिक्षामित्र दस सितम्बर को यहां
से दिल्ली के लिए कूच करेंगे।
बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष रामप्रताप
यादव ने बताया कि जिले के सभी शिक्षामित्रों से उन्होंने आह्वान किया कि
दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले धरना प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाने के लिए
अपनी चट्टानी एकता को दिखाने के लिए दिल्ली कूच करे। उन्होंने बताया कि दस
सितम्बर रविवार को जिले के शिक्षामित्रों का जत्था दिल्ली रवाना होकर वहां
11 से 14 सितम्बर चार दिन धरना प्रदर्शन में भाग लेगा।
बैठक में जिला महामंत्री मंजय कुमार यादव
ने बताया कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक हमारी लड़ाई चलती
रहेगी। पूरे प्रदेश के शिक्षामित्र किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाले नहीं है
और प्रदेश सरकार से अपना हक लेकर रहेंगे। प्रदेश सरकार दस हजार के मानदेय
के लिए पास किए गए प्रस्ताव को पूरे प्रदेश के शिक्षामित्र मानने के लिए
तैयार नहीं है। बैठक में अशोक राय, श्याम लाल यादव, उपेन्द्र यादव, राजेश
भारती, दिनेश कुशवाहा, विनोद सिंह, संतोोष राम, प्रशांत पांडेय, ब्रजनाथ
दूबे, सुरेश यादव आदि मौजूद थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines