आन्दोलन में टूरिस्ट बन कर चले, ऐसे हिसाब से निकले कि कोई यह न जान पाये कि यह शिक्षामित्र हैं: सय्यद जावेद मियाँ की कलम से

रोटी छीनने वाली सरकार के खिलाफ,, उग्र आन्दोलन करने का पूरा मन सभी लोग बना ले, टूरिस्ट बन कर चले ऐसे  हिसाब से निकले कि कोई यह न जान पाये कि यह शिमि है।

दोस्तो समय बड़ा ही नाजुक हैअगर यह सोचा जाये कि कोई हमारे साथ हमदर्दी दिखा देगा तो यह सबसे बड़ी मूर्खता होगी।लोगो ने 17 वर्षो से कार्य मजदूरी पर कार्य किया गया ।
लेकिन मिला क्या??? कई सरकारे इसी बीच आई और चली गयीलेकिन किसी सरकार ने,, पेट,,, पर लात नही मारी,, इतनी संख्या मे लोग काल के गाल मे समा गये?? उन परिवारो के उपर क्या बीतती होगी,, किसी ने क्या सोचा होगा।दोस्तो,, कहावत है कि सीधे का मुहॅ कुत्ता चाटता है।दोस्तो,, आज लोग गली मोहल्लो मे इस दोगली भाजपा सरकार को गाली देने लगे है हर वह, व्यक्ति इस सरकार से पीडित है।
अब सत्या ग्रह,, उन सरकारो मे चलाया जाता है जो सरकारे जनता के बीच लचीला शासन चलाती है???
लेकिन यह ( अग्रेजी हूकूमत) की तानाशाह सरकार के लिये सत्या ग्रह चलाना एक शराफ़त का अपमान है।जिस सरकार मे सारे नेता जुमलेबाज- ताना शाही रवैया अपनाये हो वहा पर हक मागने से नही छीनने से ही मिल सकता है ।इस सरकार मे बैठे लोग कई वर्षो से भूखे है इन्हे अपना पेट भरना है, जनता का खून चूसकर ही येलोग अपना पेट भरने का काम कर रहे है।जैसे किसी दूसरे के किये गये कार्यो का श्रेय लेना, लखनऊ मैट्रो का पूरा प्लान मा० अखिलेश यादव जी, द्वारा सम्पन्न किया गया, तो देखो इस योगी को अपनी मैट्रो बताकर कैसे पब्लिक को भ्रमित करने का कार्य किया।
इनसे निपटने के लिये शाम, दाम दण्ड भेद अपनाने की आवश्यकता है ।
तभी सफलता मिलेगी यह प्रजा तंन्त्र है सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है ।
सरकार मे शासन करना किसी की बपौती नही है।


इसी के साथ.....

जय शिक्षक.....
जय शिक्षामित्र.....

आपका,
जितेंद्र शाही,
गाजी इमाम आला,
दीनानाथ दीक्षित,

लेखक,
सय्यद जावेद मियाँ,
आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन/समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा, उत्तर प्रदेश।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news