Important Posts

प्रधानमंत्री का घेराव करेंगे बरेली के शिक्षामित्र, प्रशासन अलर्ट

शिक्षामित्र अब नए सिरे से आंदोलन शुरू करने की तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए बैठकों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। शिक्षामित्रों ने 22 सितंबर को बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घेराव करने की योजना बनाई है।
गांधी गार्डन में हुई बैठक में शिक्षा मित्रसंघ के जिला अध्यक्ष डॉ केपी सिंह ने इस बात का ऐलान किया। माना जा रहा है कि प्रदेश भर के शिक्षा मित्र 21 सितंबर तक बनारस में एकत्र हो जाएंगे। 22 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस आने वाले हैं। उस दिन वहां ही प्रधानमंत्री का घेराव करने की शिक्षा मित्र तैयारी कर रहे हैं। शिक्षामित्रों के ऐलान ने प्रशासन को अलर्ट कर दिया है। ऐसे में प्रशासन शिक्षामित्रों को बनारस जाने से रोकने का कदम भी उठा सकता है। शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष डॉ केपी सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों के मामले में हठधर्मिता दिखा रही है। इसलिए हमने सीधे प्रधानमंत्री मोदी तक अपनी बात पहुंचाने के लिए घेराव की योजना बनाई है। बैठक में सत्येंद्र, सज्जाद, फरजंद, राजेश, नरोत्तम, विजय आदि भी मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news