🙏🏻 बिग ब्रेकिंग न्यूज़ 🙏🏻
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बेसिक शिक्षको/ कर्मचारियो की समस्याओ को लेकर विशिष्ठ बी टी सी शिक्षक वेलफ़ेयर एसोसिएशन उ.प्र के प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष तिवारी जी एवं राज्य् कर्मचारी संयुक्त परिषद
उ़ प्र के प्रदेश अध्यक्ष श्री हरि किशोर तिवारी जी व महामंत्री श्री शिव बरन यादव जी के साथ" पुरानी पेशन एवं अन्य मुद्दो को लेकऱ मा.मुख्यमंत्री उ .प्र से हुई मुलाकात -----
कई मुद्दों पर माननीय मुख्यमंत्री जी दिखे सहमत
शीघ्र होगा बेसिक शिक्षा विभाग का काया कल्प
वार्ता के बिंदु निम्नवत रहे-
👊🏻1.--01 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षको व कर्मचारियो की पुरानी पेशन बहाल की जाए
2.मा.न्यायालय के आदेश के क्रम मे 2004 बैच से चयनित शिक्षको की जी पी एफ कटौती शुरू की जाए
3-17140/18150 के अनुसार वेतन बढोत्तरी का लाभ दिया जाए ।वेतन विसंगति को दूर किया जाए
4.अन्तर्जनपदीय स्थानानतरण की समय सीमा 5 वर्ष से घटा कर 1 वर्ष की जाए साथ ही जनपदीय स्थानान्तरण मे शिक्षको को उनके गृह ब्लाक मे तैनाती एवं छात्र सं.के मानक अनुसार ही पद भरे जाए ।साथ ही साथ जिन शिक्षको ने अपने सेवाकाल के 3 वर्ष सुदूरवर्ती विकास खंडों में पूर्ण कर लिए है उनको यदि पद रिक्त है तो अगड़े विकास खंडों व नगरीय क्षेत्र में तैनाती दी जाए
5.बेसिक शिक्षको को भी चिकित्सीय सुबिधा दी जाए ।
6-एम डी एम काल व शिक्षको /छात्रों की कॉल जो शिक्षको के निजी फोन नम्बर पर आ रही है उसके लिये सरकार से मोबाइल भत्ता के अलावा एंड्रॉयड फोन व सी यू जी सिम की मांग की गई
💐-परिषदीय लिपिकों की समस्यायों ,मृतक आश्रित पाल्यो को शिक्षक बनाने पर प्रदेश अध्यक्ष ने दमदारी से अपनी बात रखी💐
👊🏻 माननीय योगी जी की जीरो टॉलरेन्स नीति के क्रम मेंअन्य समस्याओ के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग मे प्रदेश के भ्रष्ट अधिकारियो की सूची भी सौपी गयी 👊🏻
उपरोक्त बिन्दुओ पर मा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से विधिवत चर्चा हुई ।उन्होंने विधिवत सभी समस्यायों को सुना व बीच बीच मे समस्यायों पर प्रश्न भी पूछे जिसका तार्किक ढंग से प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी जी ने उत्तर दिया।
मा.मुख्यमंत्री जी ने उपरोक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही निराकरण की बात कही एवं वेसिक शिक्षा मे और सुधार हेतु कुछ सुझाव भी दिए
वार्ता बहुत ही सकारात्मक ऱही
जल्द ही बेसिक शिक्षा मे बदलाव व समस्याओ का समाधान होगा ऐसा विश्वास लगभग 2 घंटे के वार्ता दौरान दिखा ।
जय विशिष्ट
जय शिक्षक
सौ.से - दिलीप चौहान
प्रदेश कोषाध्यक्ष ( विशिष्ट बी टी सी शिक्षक वे.एसो.उ.प्र)
लेखक-संदीप कुमार शाण्डिल्य प्रदेश आई टी सेल प्रभारी

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बेसिक शिक्षको/ कर्मचारियो की समस्याओ को लेकर विशिष्ठ बी टी सी शिक्षक वेलफ़ेयर एसोसिएशन उ.प्र के प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष तिवारी जी एवं राज्य् कर्मचारी संयुक्त परिषद
उ़ प्र के प्रदेश अध्यक्ष श्री हरि किशोर तिवारी जी व महामंत्री श्री शिव बरन यादव जी के साथ" पुरानी पेशन एवं अन्य मुद्दो को लेकऱ मा.मुख्यमंत्री उ .प्र से हुई मुलाकात -----
कई मुद्दों पर माननीय मुख्यमंत्री जी दिखे सहमत
शीघ्र होगा बेसिक शिक्षा विभाग का काया कल्प
वार्ता के बिंदु निम्नवत रहे-
👊🏻1.--01 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षको व कर्मचारियो की पुरानी पेशन बहाल की जाए
2.मा.न्यायालय के आदेश के क्रम मे 2004 बैच से चयनित शिक्षको की जी पी एफ कटौती शुरू की जाए
3-17140/18150 के अनुसार वेतन बढोत्तरी का लाभ दिया जाए ।वेतन विसंगति को दूर किया जाए
4.अन्तर्जनपदीय स्थानानतरण की समय सीमा 5 वर्ष से घटा कर 1 वर्ष की जाए साथ ही जनपदीय स्थानान्तरण मे शिक्षको को उनके गृह ब्लाक मे तैनाती एवं छात्र सं.के मानक अनुसार ही पद भरे जाए ।साथ ही साथ जिन शिक्षको ने अपने सेवाकाल के 3 वर्ष सुदूरवर्ती विकास खंडों में पूर्ण कर लिए है उनको यदि पद रिक्त है तो अगड़े विकास खंडों व नगरीय क्षेत्र में तैनाती दी जाए
5.बेसिक शिक्षको को भी चिकित्सीय सुबिधा दी जाए ।
6-एम डी एम काल व शिक्षको /छात्रों की कॉल जो शिक्षको के निजी फोन नम्बर पर आ रही है उसके लिये सरकार से मोबाइल भत्ता के अलावा एंड्रॉयड फोन व सी यू जी सिम की मांग की गई
💐-परिषदीय लिपिकों की समस्यायों ,मृतक आश्रित पाल्यो को शिक्षक बनाने पर प्रदेश अध्यक्ष ने दमदारी से अपनी बात रखी💐
👊🏻 माननीय योगी जी की जीरो टॉलरेन्स नीति के क्रम मेंअन्य समस्याओ के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग मे प्रदेश के भ्रष्ट अधिकारियो की सूची भी सौपी गयी 👊🏻
उपरोक्त बिन्दुओ पर मा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से विधिवत चर्चा हुई ।उन्होंने विधिवत सभी समस्यायों को सुना व बीच बीच मे समस्यायों पर प्रश्न भी पूछे जिसका तार्किक ढंग से प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी जी ने उत्तर दिया।
मा.मुख्यमंत्री जी ने उपरोक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही निराकरण की बात कही एवं वेसिक शिक्षा मे और सुधार हेतु कुछ सुझाव भी दिए
वार्ता बहुत ही सकारात्मक ऱही
जल्द ही बेसिक शिक्षा मे बदलाव व समस्याओ का समाधान होगा ऐसा विश्वास लगभग 2 घंटे के वार्ता दौरान दिखा ।
जय विशिष्ट
जय शिक्षक
सौ.से - दिलीप चौहान
प्रदेश कोषाध्यक्ष ( विशिष्ट बी टी सी शिक्षक वे.एसो.उ.प्र)
लेखक-संदीप कुमार शाण्डिल्य प्रदेश आई टी सेल प्रभारी

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines