फिर शिक्षक बनने की चाह में, गुरुजी से छात्र बन गए शिक्षामित्र

पहले गुरूजी बनकर स्कूलों में छात्रों को ज्ञान देते थे और जब शिक्षक पद जाने पर बन आई तो छात्र बनकर ज्ञान लेना पड़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट से समायोजन रद्द होने के बाद टीईटी परीक्षा पास करने के लिए शिक्षामित्र छात्र बनकर कोचिंग कर रहे हैं।
एक तरफ आन्दोन तो दूसरी ओर कोचिंग कर दोबार शिक्षक बनने की जद्दो जहद में शिक्षामित्र सभी काम करने को तैयार हैं।वर्ष 1999 में सरकार ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी होने के कारण शिक्षामित्रों की नियुक्ति की थी तभी से वह गुरूजी बन गये थे। अखिलेश सरकार द्वारा 1 अगस्त 2014 को शिक्षामित्रों के प्रथम बैच का समायोजन कर सहायक अध्यापक बनाया तो गुरूजी का रौब स्कूलों में और बढ़ गया लेकिन क्या पता था कि हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा और वह गुरू जी से फिर से शिक्षामित्र बन जायेंगे। सुप्रीम कोर्ट से मिली हार के बाद जहां एक ओर शिक्षामित्रों ने आन्दोलन की राह पकड़ी तो दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार शिक्षामित्र टीईटी परीक्षा की तैयारियों में जुट गये और इसमें सफलता पाने के लिए वह गुरूजी से छात्र बनकर कोचिंग सेंटरों पर ज्ञान लेने पहुंच गये। अब उनके मन में एक ही बात है कि कैसे ही उनका शिक्षक पद वापस मिल जाये। बरहाल गुरूजी का शिक्षक पद छिना तो इसे दोबारा पाने की आश में गुरूजी से छात्र बनने में भी ज्यादा समय नहीं लगा।
2 से 4 हजार तक कोचिंग पर दे रहे शुल्क:बहजोई।
इन दिनों टीईटी की कोचिंग सेंटरों पर मारामारी है और वहां कोचिंग पाने के लिए शिक्षामित्र सेंटर संचालकों से मिन्नतें कर कोचिंग ले रहे हैं। जिसके लिए वह 2 से 4 हजार का खर्चा 15 अक्तूबर तक का दे रहे हैं और दिन रात पढ़ाने की बजाये पढ़ने का काम कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि कैसे ही टीईटी परीक्षा पास हो जाये।
800 से अधिक शिक्षामित्रों ने टीईटी परीक्षा को किया आवेदन:बहजोई।
जनपद में 1836 शिक्षामित्र हैं जिनमें लगभग 800 से अधिक शिक्षामित्रों ने टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है। एक शिक्षामित्र ने बताया कि कुछ लोग पहले से ही टीईटी परीक्षा पास कर चुके हैं और बचे हैं उन्होंने आवेदन किया है।
पहले 40 तो अब 10 हजार में कैसे चले काम: बहजोई। समायोजन होने के बाद शिक्षामित्रों को 38 हजार रूपये वेतन मिलना शुरू हो गया था। अब समायोजन रद्द होने के बाद सरकार दस हजार मानदेय दे रही है।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news