यूपी की बेसिक शिक्षा मंत्री बोलीं कोर्ट की अवमानना न करें शिक्षामित्र, विद्यालय जाएं

यूपी की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद शिक्षामित्रों का प्रदर्शन करना कोर्ट की अवमानना है। शिक्षामित्रों से आग्रह है कि वह स्कूलों में जाएं और शिक्षण कार्य करें।
सरकार ने शिक्षामित्रों का वेतन साढ़े तीन हजार से दस हजार रुपये कर दिया है।
उसके बाद भी वह विद्यालय जाकर पढ़ा नहीं रहे हैं। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान बेसिक  शिक्षा मंत्री ने प्राइमरी विद्यालय के जर्जरों भवनों के संबंध में पूछे गए सवाल के उत्तर में कहा कि अब हालत में सुधार हो रहा है।

उन्होंने बढ़ रहे महिला अपराधों के प्रश्न के उत्तर में कहा कि पहले एफआईआर दर्ज नहीं होती थीं अब एफआईआर दर्ज हो रही हैं इसलिए ऐसा लग रहा है कि अपराध बढ़ रहा है। उन्होंने प्रदेश में शिक्षा के स्तर में लगातार सुधार होने का भी दावा किया है।अधिक  जानकारी के लिए अपने चैनल न्यूज़ सेण्टर को सब्सक्राइब करे और अपने मित्रो को व्हाट्सप्प पे शेयर करे जय हिन्द जय भारत.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news