Important Posts

शिक्षामित्रों को डिप्टी सीएम ने दिया ये बड़ा प्रस्ताव, मिलेगा बड़ा फायदा

आगरा। सुप्रीम कोर्ट का समायोजन रद्द का फैसला आने के बाद शिक्षामित्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ से दो बार मुलाकात के बाद भी ये आंदोलन समाप्त नहीं हो सका।
अब शिक्षामित्र दिल्ली में आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं, तो उधर आगरा आए उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से वार्ता करने के लिए शिक्षामित्र पहुंचे। शिक्षामित्रों से उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों को लेकर गंभीर है। उन्हें शिक्षकों की भर्ती में अतरिक्त अंकों का वेटेज देने पर विचार किया जा रहा है।

यहां आए थे डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा शनिवार को आगरा के तारघर मैदान पर ऋण मोचन योजना के तहत किसानों को प्रमाण्‍ा पत्र वितरित करने आए थे। यहां उन्होंने किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र बांटे। इससे पूर्व वे सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र छौंकर के साथ शिक्षामित्रों ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से वार्ता की। जिलाध्यक्ष ने सभी पहलुओं पर डिप्टी सीएम से वार्ता की, साथ ही बताया कि शिक्षामित्र तब तक आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे, जब तक उनकी सभी मांगें नहीं मानी जाती हैं।

डिप्टी सीएम से मिला ये आश्वासन
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने शिक्षामित्रों की बात को गंभीरता से सुनने के बाद कहा, कि वे टैट पास करलें, तो सारी समस्याओं का हल हो जाएगा, इस पर शिक्षामित्रों ने कहा कि अब वे पढ़ेंगे या पढ़ाने के लिए जाएंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि शिक्षामित्रों को लेकर सरकार गंभीर है। उन्होंने कहा कि सरकार रास्ते निकालने का प्रयास कर रही है। शिक्षकों की आने वाली भर्ती में शिक्षामित्रों को नंबरों की अतरिक्त वेटेज दिया जा सकता है। इससे शिक्षामित्रों की समस्या हल हो जाएगी। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र छौंकर ने बताया कि शिक्षामित्र को अब सिर्फ उनकी नौकरी वापस चाहिए, जिसके लिए वे दिल्ली में आंदोलन करने के लिए जा रहे हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news