Important Posts

अध्यापक, शिक्षामित्र नदारद, प्रेरक संभाल रहे स्कूल

बस्ती: परिषदीय विद्यालयों में सुधार के सारे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। इन विद्यालयों में न तो बच्चों का नामांकन बढ़ा न ही उनकी उपस्थिति।
जागरण टीम ने मंगलवार को सदर विकास खंड के तीन विद्यालयों पर पहुंच कर वहां का हाल जानने का प्रयास किया। 11.56 बजे प्राथमिक विद्यालय बेलहरा पर पंजीकृत 128 बच्चों के सापेक्ष 65 उपस्थित मिले। इन्हें पढ़ाने के लिए कोई अध्यापक अथवा शिक्षामित्र मौजूद नहीं था। वहां मौजूद प्रेरक मोहम्मद सलीम ने बताया कि प्रधानाध्यापिका मंजूलता किसी काम से बाहर गई हैं, जबकि शिक्षामित्र ज्योति त्रिपाठी व कल्पना उपाध्याय विद्यालय नहीं आई हैं। वह अकेले ही किसी तरह बच्चों को संभाल रहे हैं। बच्चे अलग-अलग कमरों में अकेले बैठे पाए गए। दोपहर के भोजन में दाल व चावल बनाया गया था। हैंडपंप खराब होने के कारण कुछ बच्चे पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। विद्यालय भवन के ऊपर से लोगों द्वारा बिजली का केबल ले जाया गया है जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है। इसी के बगल स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर 12.07 बजे 63 में से 35 बच्चे मौजूद मिले। यहां भी बच्चे अलग-अलग कक्षाओं में अपने आप पढ़ते मिले। प्रधानाध्यापक राम देव ने बताया कि सहायक अध्यापिका लक्ष्मी यादव वेतन लेने बस्ती गई हैं। विद्यालय के इंडिया मार्क हैंडपंप का पानी पीने लायक नहीं रह गया है। 12.25 बजे प्राथमिक विद्यालय बनगवां द्वितीय पर सिर्फ 47 बच्चों का पंजीकरण हो सका है। इन्हें पढ़ाने के लिए विभाग द्वारा दो अध्यापक व दो शिक्षामित्रों की तैनाती की गई है। 33 बच्चे मौजूद मिले। प्रधानाध्यापिका सीमा व सहायक अध्यापिका अंशिका ¨सह उमस भरी गर्मी के चलते बच्चों को बाहर जमीन पर बैठाकर पढ़ाती मिलीं। शिक्षामित्र सुशीला देवी व ओम कुमारी विद्यालय नहीं आई थीं। यहां भी बच्चों को दाल व चावल खाने को दिया गया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news