Advertisement

शिक्षामित्रों ने आरपार की लड़ाई का किया ऐलान

लालगंज : एटा में साथियों पर लाठीचार्ज से क्षेत्र के शिक्षामित्रों में नाराजगी है। आदर्श समायोजित शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने शनिवार को घटना की कड़े शब्दों में निन्दा की।
साथ ही 11 सितंबर को दिल्ली में होने वाले धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। कस्बे में हुई बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष राजबहादुर, बाबू शंकर शर्मा, सुनील त्रिवेदी समेत अन्य पदाधिकारियों ने आंदोलन पर चर्चा की। कहा कि शिक्षामित्रों की आवाज दबाने की कोशिश हो रही है। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा सरकार शिक्षामित्रों की रोजी रोटी छीनने पर अमादा है। पदाधिकारियों ने कहा कि 11 सितम्बर को दिल्ली में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। अधिक से अधिक शिक्षामित्र इस धरना और प्रदर्शन में शामिल हों। ताकि हक पाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जा सके। बैठक के दौरान राजनरायण, पुत्तीलाल, उदयराज, दयावती, मंजूलता, मधू ¨सह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news