शिक्षामित्रों का उचित न्याय करे सरकार : मायावती

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शिक्षामित्रों का समर्थन करते हुए सरकार से न्यायसंगत नीति बनाने की मांग की है।
मंगलवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों पर मुसीबत का पहाड़ टूट रहा है लेकिन, सरकार से न्याय नहीं मिल पा रहा। शिक्षामित्रों का वेतन कम कर मात्र दस हजार रुपये मासिक मानदेय पर शिक्षण कार्य करने को मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने सरकार के नकारात्मक रवैये की भर्त्सना करते हुए पुलिस द्वारा उत्पीड़न बंद कराने की मांग की।1बसपा प्रमुख ने कांशीराम ईको गार्डन की लगातार अनदेखी व उपेक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए मूर्तियां चोरी होने के मामले को गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि दलितों व पिछड़ों के महापुरुषों के आदर सम्मान के जुड़े हुए स्मारकों की अनदेखी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि बसपा का एक प्रतिनिधिमंडल इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिला लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। मायावती ने लखनऊ मेट्रो से संचालन में लगातार बाधाएं आने पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे प्रदेश की काफी बदनामी हो रही है। इस ओर सरकार को समुचित ध्यान देने की जरूरत है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news