Important Posts

बैंक नहीं कर रहा पेमेंट तो शिक्षामित्र कैसे बनेंगे शिक्षक

ALLAHABAD: पहले सुप्रीम कोर्ट और फिर राज्य सरकार से झटका खाए शिक्षामित्रों को झटका लगा. अब यूपीटीईटी में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 11 सितंबर है और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यूपीटीईटी के लिए हो रहे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में पेमेंट नहीं कर रहा है.
यह शिकायत हमें एक पाठक अंकित चौधरी ने भेजी है जो खुद भी शिक्षामित्र हैं और यूपीटीईटी पास कर शिक्षक बनना चाहते हैं.

नो पेमेंट फॉर दिस इंस्टीट्यूट
अंकित चौधरी ने हमें पिक्चर के साथ रजिस्ट्रेशन में आ रही दिक्कत की लाइव वीडियो भी भेजी है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पेमेंट के आप्शन पर जाकर एसबीआई के लिंक पर क्लिक कर रहा है पेमेंट की प्रक्रिया शुरू होने की बजाय स्क्रीन पर नो पेमेंट फॉर दिस इंस्टीट्यूट लिख कर सामने आ रहा है. इस वजह से अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे हैं. अचानक आई इस समस्या से उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि आखिर यूपीटीईटी में शामिल होने के लिए वे क्या करें.

वेबसाइट में कुछ प्राब्लम हो सकती है. आपने इसकी जानकारी दी है. इसे चेक कराकर समस्या दूर कराई जाएगी.
डिप्टी चीफ मैनेजर, एसबीआई मुख्य शाखा

सैटरडे और संडे को बैंक के साथ ही एनआईसी बंद होने के कारण फीस जमा करने में दिक्कत आई है. मंडे को फीस जमा करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी.

सुत्ता सिंह, सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news